नगर पालिका द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भेजने का दावा किया जा रहा है।लेकिन नपा के इस दावे की हकीकत कुछ और ही है।क्यो की नपा के लाख दावो के बावजूद इसके भी शहर में इन दिनों आवारा मवेशियों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है।
सड़क पर खड़े होकर सबका रास्ता रोक देना ,पशुओं के लिए आज आम बात हो गई है। चाहे दिन हो या रात, चाहे आप शहर के किसी भी मार्ग पर चले जाएं आपको आवारा पशु सड़कों के बीचो बीच बैठे नजर आ ही जाएंगे।
शहर में बेखौफ होकर घूम रहे यह आवारा मवेशी जहां एक ओर यातायात व्यवस्था पर खासा खलल डाल रहे हैं तो वहीं यमदूत बनकर दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ा रहे हैं।
शहर के विभिन्न मार्गो में आप इन आवारा पशुओं के झुंड को धमाचौकड़ी कर तांडव मचाते देख सकते हैं यह आवारा पशु जहां आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बन गए हैं तो वहीं दूसरी और यह मवेशी दुर्घटनाओं को न्यौता भी देते नजर आ रहे हैं ।