यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा… बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के मामले पर कांग्रेस का स्टैंड क्लियर! दिग्गज नेता ने क्या कहा?

0

भोपाल: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर मध्य प्रदेश में पिछले दिनों जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ है। इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बड़ा बयान दिया है। सिंघार ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह सरकार के साथ है।

बता दें क‍ि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं। धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। धर्म गुरुओं को गिरफ्तार किया जा रहा है। इस बात से पूरी दुनिया का हिंदू गुस्से में है। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने भी वर्तमान स्थितियों पर चिंता जताई है।

मोदी से कहा- प्लेन तैयार करें

सिंघार ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर में लगाए जाने वाले अखंड भारत के नक्शे में बांग्लादेश को अपना हिस्सा बताया जाता है। आरएसएस और बीजेपी बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानती है, तो यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा। अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले में आरएसएस और भाजपा चुप क्यों हैं। कांग्रेस बांग्लादेश के मामले में सरकार के साथ है और हम कहते हैं चलो बांग्‍लादेश चलते हैं। मोदी जी बांग्लादेश के लिए प्लेन तैयार करें, कांग्रेस साथ है।

एमपी के बीजेपी सरकार पर कसा तंज

मध्य प्रदेश सरकार के अंदर चल रही खींचतान की चर्चाओं पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब से मोहन यादव मुख्यमंत्री बने हैं और सरकार बनी है, तभी से उठा पटक चल रही है। जो मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे, वह असंतुष्ट हैं। राज्य सरकार का बड़ा बजट मुख्यमंत्री अपने गृह जिले उज्जैन ले जा रहे हैं। शेष प्रदेश की जनता की बात नहीं करना चाहते। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय परेशान हैं, क्योंकि उनका मास्टर प्लान अमल में नहीं आ पा रहा है। यह इंदौर की जनता के साथ खिलवाड़ है। आपसी असंतोष का प्रमाण है कि विजयवर्गीय लंबे समय बाद कैबिनेट की बैठक में गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here