यातायात पुलिस ने पकड़ी संदिग्ध कार 

0

यातायात पुलिस ने संदेह के आधार पर  नागपुर महाराष्ट्र से आई एक ब्लैक कलर की होंडा वैगनआर कार जप्त की है।

बताया जा रहा है कि कार के शीशों में प्रतिबंधित ब्लैक फिल्म चढ़ी हुई थी जिसके आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी। वही कार के चारों और बड़े बड़े अक्षरों में 47 लिखा हुआ था वही कार में AK-47 का चित्र भी दर्शाया गया है।

जानकारी के अनुसार यह कार जिला सत्र न्यायालय के समीप संदिग्ध अवस्था में बहुत देर से खड़ी थी जिसकी सूचना किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को दी गई जहां एसपी के निर्देशन पर जैसे ही यातायात का अमला उक्त कार्य पर कार्यवाही करने पहुंचा वैसे ही कार में बैठे लोग कार स्टार्ट कर भाग गए ।जिन्हें गर्रा नाके के पास वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।

बताया जा रहा है कि यह कार नागपुर महाराष्ट्र से आए एक शख्स इमरान खान की है जो घटना के वक्त कार में ड्राइवर के साथ मौजूद था हालांकि इस कार से पुलिस को किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु प्राप्त नहीं हुई है लेकिन प्रतिबंधित ब्लैक फिल्म लगाकर वाहन चलाने और नंबर प्लेट बगैर वाहन दौड़ाने सहित अन्य मामलों को लेकर यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 3/181,5/180,77/177 ,100/177 और 130/177 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार जप्त कर प्रकरण तैयार किया है जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here