शहर में बेतरतीब तरीके से खड़ी बसों पर यातायात विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार की शाम को यातायात विभाग के अमले ने जयस्तंभ चौक के समीप सामाजिक न्याय विभाग के पास खाली मैदान में खड़ी करीब आधा दर्जन बसों को पकड़कर यातायात थाने में खड़ा कर दिया गया।
आपको बताये कि नगर के बसस्टैंड में निर्धारित समय के 10 मिनट पूर्व बसों को लाने के निर्देश प्रशासन द्वारा दिए गए हैं जिसके चलते यात्री बसों को खाली समय में ट्रामा सेंटर के समीप मैदान में पिछले दो-तीन वर्षों से खड़ा किया जा रहा था, लेकिन ट्रामा सेंटर मैदान में निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाने के चलते वहां यात्री बसों को खड़ा करने से मना कर दिया गया है।
जिसके चलते पिछले 15 दिनों से शहर में बसों को खड़ा करने पार्किंग की सुविधा नहीं होने के कारण बसों को जहां भी जगह मिल रही है वहां खड़ा किया जा रहा है।
यातायात विभाग के अमले द्वारा गुरुवार की शाम को शहर में भ्रमण करने के दौरान कालीपुतली चौक से जयस्तंभ चौक के बीच सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय के पास काफी यात्री बसों को खड़ा देखा गया, जिस पर तत्काल ही यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए उन बसों को यातायात थाने में ले जाकर खड़ी करवाया गया।