यादव समाज के मुख्यमंत्री बनाए जाने पर यदुवंशियों ने मनाया जश्न

0

भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा डॉक्टर मोहन सिंह यादव को मप्र सरकार में मुख्यमंत्री बनाए जाने पर जिले के यादव समाज के लोगों में खुशियों का माहौल है। इसी कड़ी में सीएम यादव के शपथ ग्रहण होने के बाद बुधवार को शहर के भटेरा रोड स्थित यादव समाज के भवन में नगर युवा संगठन इकाई की बैठक रखी गई थी। इस बैठक में बड़ी संख्या में यादव समाज के युवाओं और महिलाओं ने भी शामिल होकर यादव समाज से मुख्यमंत्री बनाए जाने पर खुशियां मनाई और आतिशबाजी की गई। वहीं सभी का मुंह मीठा करवाकर मोहन सिंह यादव के मुख्यमंत्री बनने की शुभकामनाएं दी और नव निर्वाचित सीएम के दीर्घायु की कामना भी गई। बैठक में अमृत लाल यादव ने बताया कि आज नगर की बैठक आयोजित की गई। जिस तरीके से भाजपा के सिर्फ नेतृत्व के द्वारा अहीर समाज से डॉक्टर मोहन यादव को प्रदेश का मुखिया घोषित किया गया है इससे जिला सहित प्रदेश में यादव समाज में बहुत खुशी की लहर है। सभी अपने-अपने तरीके से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर इससे यादव समाज का गौरव बढ़ा है। सभी यदुवंशी अपने आपकों प्रफुल्लित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि जिला स्तर पर बड़ आयोजनों में सीएम को बुलाने प्रायस किए जाएंगे। नगर यादव समाज संगठन का नगर अध्यक्ष विक्की यादव ने बताया कि डॉक्टर मोहन यादव जी जो अहीर समाज से आते हैं उनको भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश का मुखिया तय किया है जो हमारे समाज में बहुत ही खुशी की लहर है यही खुशियां बांटने के लिए आज हम लोग के द्वारा एक आवश्यक बैठक बुलाई गई आतिशबाजी की गई साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। हम चाहते हैं कि हमारे समाज के लोग और भी ऊपर आए और आगे बड़े जो कमान मोहन यादव जी को मिली है वैसे ही समाज के अन्य लोगों को भी ऐसी ही कमान मिले। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक अमृत लाल यादव, नगर अध्यक्ष विक्की यादव, मीडिया प्रभारी मुकेश यादव, नवीन यादव, कुसुम यादव, शकुन यादव, चांदनी, राधा, किरन यादव, शोभा, अंजली, शंभु यादव, शंकर, कार्तिक, मोहित, कपिल, ब्रजेश, राजा, प्रमोद, रजत, जितेन्द्र, सागर, रामा यादव,गोलू यादव, राजकुमार, रवि यादव, रोशनी, कृष्णा, सोनू यादव सहित अन्य यादव समाज के लोग शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here