इजरायल-फिलिस्तीन संकट के गहराने के साथ ही वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है। असुरक्षा और सेफ हेवन मांग से सोने और चांदी में खरीदी जोर पकड़ रही है। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में कामेक्स सोना ऊपर में 1931 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.72 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट के हिसाब से देखें तो बीत रहा कारोबारी सप्ताह सोने के लिए मार्च के बाद सबसे अच्छा साबित हुआ है। इस सप्ताह की शुरुआत तक सोना लगातार 14 दिनों तक गिरावट देख चुका है।
इंदौर सराफा बाजार की बात करें तो जो सोना कैडबरी 6 अक्टूबर को 58325 रुपये प्रति दस ग्राम बिका था, वह शनिवार 14 अक्टूबर को बढ़कर 61300 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। एक ही दिन में सोने में 1320 रुपये का उछाल आया। इस तरह आठ दिन में सोना करीब तीन हजार रुपये की तेजी देख चुका है। शनिवार को वायदा बंद होने के बाद भी भारी उठापटक देखी गई। ज्वैलर्स ने सुबह से तीन बार सोने के दाम में बढ़ोतरी की।