जिले के रूपझर थाने की डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम जैतपुरी के श्मशान घाट में दफन की गई इस ग्राम के युवक रमेश पिता ज्ञानसिंह उइके 28 वर्ष की लाश का उत्खनन करवा कर, लाश का पोस्टमार्टम करवाया गया। इस युवक की मौत दुर्घटना में हुई थी किंतु पोस्टमार्टम न करवा कर लाश दफन करवा दी गई थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार 13 अप्रैल की रात्रि 9 बजे ट्रैक्टर एक्सीडेंट होने पर रमेश उइके गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे 14 अप्रैल को इलाज के लिए बालाघाट लाया गया था।जहां इलाज के दौरान रमेश की मौत हो गई।
जिस की लाश को गांव लाए। वहां पर मृतक के भाई देवास भलावी ने यह कहा कि रमेश की मौत अल्सर के कारण हुई है। और देवास भलावी ने रमेश की लाश का पोस्टमार्टम कराए बिना रमेश की लाश दफन करवा दिया।
जिसकी शिकायत संतोष उइके ने पुलिस चौकी डोरा में की थी। पुलिस चौकी डोरा के उपनिरीक्षक कमलेश साहू ने ग्राम जैतपुरी श्मशान घाट में दफन की गई रमेश की लाश का उत्खनन करवाया और पोस्टमार्टम करवा कर लाश का अंतिम संस्कार करवा दिए।