रामपायली अंधे हत्याकांड के मुख्य आरोपी भीम के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग !

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)।  ग्राम पंचायत रामपायली निवासी विशाल खोब्रागड़े की हत्या व अपहरण मामले में शामिल मुख्य आरोपी भीम भिमटे के इसी ग्राम स्थित कस्बीटोला में सरकार की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर बनाये गये मकान को जमींदोज किये जाने के लिये एक ज्ञापन परिजनों के साथ मिलकर ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री कामिनी ठाकुर को १८ अप्रैल को सौंपा है। परिजनों व ग्रामवासियो के द्वारा सौपे गये ज्ञापन में उन्होने अपनी एक सूत्रीय मांग रखी है कि जो आरोपी ने मकान बनवाया है वो अवैध तरीके से बना होने के साथ ही सरकारी भूमि पर है जो अतिक्रमण की श्रेणी में आता है। ऐसे में इस आरोपी भीम के इस अवैध रूप ासे बनाये गये अतिक्रमण किये गिये मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चलना चाहिये।

पद्मेश को जानकारी देते हुये परिजन धनेन्द्र खोब्रागड़े ने बताया कि मृतक विशाल खोब्रागड़े मात्र २४ वर्ष का था। इस हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी व अन्य ६ लोग पुलिस हिरासत में है। मृतक का शव लामता थाना अंर्तगत आने वाले लवेरी नाले में पुलिस को मिला था। यह घटना २३ से २५ मार्च के बीच की है। आज हम लोग इसलिये आये है कि मुख्य आरोपी रहने वाला निलजी का था जो कुछ वर्ष से रामपायली में शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान बनाकर रह रहा था। हम यह चाहते है कि आरोपी ने जो मकान बनाया है उसे ढ़हा जाये। क्योंकि आरोपी द्वारा यह मकान अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर बनाया गया है। इसके  लामता थाना अंर्तगत भी मकान बनाया गया है वही लालबर्रा थाना अंर्तगत भी निलजी में मकान बनाया गया है। सर्वप्रथम रामपायली के कस्बीटोला में  अवैध रूप से बनाये गये मकान पर बुलडोजर चलाया जाये उसके बाद अन्य मकानों की भी जॉच कराई जाये और जॉच में अगर यह भी मकान अवैध पाये जाते है तो उन्हे भी तोड़ा जाये।

इसी तरह आशीष कठाने ग्रामवासी ने पद्मेश को बताया कि विशाल खोब्रागड़े हत्याकांड का मुख्य आरोपी भले ही पुलिस गिरफत में है। इस आरोपी ने निर्ममता के साथ विशाल की हत्या की है जो काफी कम उम्र का नौजवान था। आज हमारे एसडीएम कार्यालय आने का मुख्य उद्ेश्य  रामपायली कस्बीटोला में अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा किये गये मकान को तोडऩे के लिये ज्ञापन सौंपा गया है। जिस पर हमे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आश्वासन दिया गया है कि अगर आरोपी का मकान शासकीय भूमि पर बना है तो जॉच करवाकर निश्चित ही उसे तोड़ा जायेगा। श्री कठाने ने बताया कि मुख्य आरोपी भीमा जो कार्य करता था वो पट्टा, पावती, रजिस्ट्री सहित अन्य राजस्व संबंधी कार्य किये जाते थे। जिससे ही उसकी अजिविका चलती थी। हमारी मांग है कि तत्काल शासकीय भूमि पर आरोपी द्वारा बनाये गये मकान को तोड़ा जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here