राष्ट्रीय बैल जोड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

0

राजा भोज शासकीय कृषि महाविद्यालय परिसर में बालाघाट विधायक अध्यक्ष राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग मध्यप्रदेश शासन गौरीशंकर बिसेन के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय विराट कृषि सम्मेलन, कृषि संगोष्ठी, प्रदर्शनी, राष्ट्रीय बैल जोड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता का 18 मई को शुभारंभ किया गया। जिसमें बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन भाजपा नेत्री मौसम हरिनखेड़े सहित अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा बैल जोड़ी के पैर धुलाकर विधि विधान से पूजन अर्चन कर गुड़ खिलाकर राष्ट्रीय बैल जोड़ी दौड़ पट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसमें 18 मई की देर शाम तक 120 बैल जोड़ी का पंजीयन किया गया। वहीं सामान्य दौड़ मैं करीब 110 बैल जोड़ी को दौड़ाया गया। जिसमें 19 मई की शाम तक के 200 बैल जोड़ी पंजीकृत होने की बात कही जा रही है। वही इस दौरान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के कई प्रकार की नस्लों के बैल लोगों को देखने के लिए मिले। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी सदस्य सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

आयोग अध्यक्ष बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पद्मेश को बताया कि विश्व मधुमक्खी दिवस पर शहद एक्सपो कार्यक्रम 20 मई को आयोजित किया गया है। पिछले वर्ष शहद से भारत को 1200 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा मिली थी। बीते 3 से 4 वर्ष से अंतरराष्ट्रीय मधुमक्खी दिवस मनाया जा रहा है जो पिछले वर्ष गुजरात में हुआ था और हमने प्रयास किया इसके ज्वाइंट डायरेक्टर नवीन पटेल और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से चर्चा की जिन्होंने बालाघाट को यह कार्यक्रम दिया और वह 20 मई को 11 बजे आएंगे। मुख्यमंत्री पूर्व में आ चुके हैं इसलिए वह नहीं आ रहे है। श्री बिसेन ने बताया कि लगभग 80 करोड़ की लागत इस महाविद्यालय में लगनी है भवन लोकार्पण, प्रतिमा अनावरण किया जाना है। अधोसंरचना के कार्य व हॉस्टल का हमारे द्वारा लोकार्पण किया गया है यहां पर 110 एकड़ यानी 44 हेक्टेयर का रकबा है। यहां प्रदेश में एकलौता है जो हमें मिला है यहां पर एक ट्रेनिंग सेंटर था जिसका हिस्सा हमने लिया है और बहुउद्देश्यीय काम कर रहे हैं।

श्री बिसेन ने बताया कि किसानों के द्वारा खेतों में जोतने वाले बालों का भी अपना महत्व है जो हमने देखा है कई लोग अपने बालों को काजू पिस्ता बादाम खिलाकर दूध पिलाते हैं उन्हें सम्मानित करने का अवसर है। राष्ट्रीय पट प्रतियोगिता में प्रथम तीन इनाम ट्रैक्टर है उसके बाद 25 तक होंडा की अलग-अलग मोटरसाइकिल इस प्रकार 50 लाख से अधिक के इनाम है और बैल मालिकों को सम्मानित किया जाएगा। यहां पर महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ से बैल जोड़ी आई है प्रतियोगिता का पूजन अर्चन कर प्रारंभ कर दिया गया है और किसान यहां दर्शक नहीं किसान की तरह है 20 मई को केंद्रीय मंत्री की सभा है जहां पर महाराष्ट्र कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह आ रहे हैं साथ ही अनेक विधायक और सांसद शामिल होगे। इस अवसर पर एक लाख से अधिक किसान पंजीयन कराएगी जिसमें पंजीयन शुल्क 5 रुपये है पर वह स्वेक्षा पर है।

श्री बिसेन ने बताया कि यह महाविद्यालय ग्वालियर और जबलपुर के बाद स्वयं में विश्वविद्यालय के बराबर है। आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन से आमंत्रण कार्ड में वारासिवनी विधायक निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल के नाम ना होने पर सवाल पर कहा कि यह गौरीशंकर का क्षेत्र है। श्री बिसेन ने बताया कि हमने छत्तीसगढ़ का अनुकरण नहीं किया है उसके पहले हमने जैविक प्राकृतिक कृषि प्रारंभ कर दी है जिसमें इतवारी और लालबर्रा में कांप्लेक्स जैविक प्राकृतिक कृषि दुकान संचालकों को दी जाएगी हमें सिक्किम की तरह मध्यप्रदेश को बनाना है।

श्री बिसेन ने बताया कि यदि हम फ़र्टिलाइज़र डालेंगे तो चिन्नोर चिन्नोर नहीं रहेगा चिन्नोर गिरेगा तो उसकी शाइनीग पर असर पड़ेगा पानी में गीला होगा तो पीलापन आएगा इसलिए चिन्नोर को बिना फ़र्टिलाइज़र के प्राकृतिक करें। क्योंकि संतुलित खाद जरूरी है आज हरियाणा और पंजाब का गेहूं कोई नहीं खरीद रहा है क्योंकि अधिक से अधिक नाइट्रोजन का उपयोग कर रहे हैं। नाइट्रोजन फास्फोरस सल्फर व अन्य रासायनिक उर्वरक डाल रहे हैं इसलिए रोटेशन होना चाहिए गेहूं के बाद चना लोगों को लगाना चाहिए और दूसरी फसलों पर भी जाना चाहिए। किसान जमुनापारी बकरा मछली झींगा का उत्पादन करें इसे विदेशी मुद्रा बढ़ेगी अब तरह-तरह के प्रयोग करें जिससे सीखने मिलता है। हमेशा से यह रहा है कि किसान को जहां ज्यादा पैसा मिलेगा वह उस उपज को बढ़ाएगा आज लोग मोटा धान लगा रहे हैं परंतु उससे भी हमारा विदेशी मुद्रा मजबूत हो रही है क्योंकि आज कई ऐसे देश है जिन्हें हम चावल भेज रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here