राहुल तेवतिया और शाहरुख दोनों को युवा फिनिशर के रुप में तैयार किया जा सकता : सबा करीम

0

जब से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है, तब से टीम प्रबंधन उस खिलाड़ी की तलाश में हैं, जो लंबे समय तक फिनिशर की भूमिका निभा सके। टी20 फॉर्मेट अभी प्रमुख रूप से हार्दिक पंड्या हैं, जो डेथ ओवर में पारी को संभाले हुए हैं। उनके अलावा शायद ही कोई ओर खिलाड़ी टीम है, जो यह काम कर पा रहा है। हालांकि, आईपीएल 2022 के बाद दिनेश कार्तिक ने शानदार कमबैक किया है, लेकिन उनकी उम्र 37 साल है। इसके बाद पूर्व चयनकर्ता सबा करीम टीम इंडिया के लिए एक सलाह लेकर आए हैं। सबा करीम ने सुझाव दिया कि टीम के लिए अब नए और युवा फिनिशर विकसित करने का समय आ गया है। सबा ने राहुल तेवतिया और शाहरुख खान के नाम सुझाए, जिन्हें भविष्य के फिनिशरों में ढाला जा सकता है।
सबा ने कहा, मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि इसतरह के युवा क्रिकेटरों को विकसित किया जाए। क्योंकि आप देखिए, आईपीएल में ज्यादातर टीमें विदेशी बल्लेबाजों को उस पद पर रखना पसंद करती हैं। आपके पास डेविड मिलर हो सकता है, आपके पास टिम डेविड है आपके पास रोवमैन पॉवेल है…. जिसका अर्थ है कि अभी भी युवा प्रतिभाएं जो भारतीय घरेलू सर्किट से आ रही हैं, वे अभी भी दबाव को संभालने के लिए तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, आपने शाहरुख और राहुल तेवतिया दोनों का जो नाम लिया है, वह युवा हैं। उनके पास कौशल है और उन्हें कहीं अधिक सुसंगत होने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा करने के लिए हमें उनके पीछे और कुछ वक्त लगाने की जरूरत है, ताकि वे अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता के उस स्तर तक आ सकें। करीम ने कहा कि वह भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को खेलते देखना चाहते हैं। युवा लेग स्पिनर ने 10 टी20 इंटरनेशनल में 17.12 के औसत और 7.08 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए हैं।
उन्होंने कहा, मैं रवि को तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा और किसी कारण से हम इन दिनों टेस्ट मैच प्रारूप में कोई लेग स्पिनर नहीं देखते हैं। लेकिन मैं यहां बदलाव देखना चाहता हूं और रवि बिश्नोई एक इसतरह के उम्मीदवार हैं, जो तीनों प्रारूपों में खेल सकते हैं। भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here