रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार- न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जिला जेल

0

कोतवाली क्षेत्र में आने वाले ग्राम गर्रा स्थित चावला राइस मिल के पार्किंग में खड़ी राइस मिल मालिक की बुलेट रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो युवक को गिरफ्तार कर लिये गये। जिनके निशान देही पर रायल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई। गिरफ्तार दोनो आरोपी आर्यन पिता राजेश पाठक 18 वर्ष और राहुल पिता सुनिल तिवारी 34 वर्ष दोनो वार्ड नं 24 इंदिरा नगर बालाघाट निवासी है जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। इन दोनों आरोपी के पास से जप्त रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल की कीमत दो लाख रुपये बताई गई है। बताया गया है कि एक आरोपी आर्यन पाठक एलएलबी की पढ़ाई कर रहा है।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक नगर के वार्ड नंबर 26 प्रेम नगर निवासी अंकित चावला की ग्राम गर्रा में राइस मिल है। 11 जुलाई को 12:30 बजे अंकित चावला अपनी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बुलेट मोटरसाइकिल एमपी 50 एमपी 2555 में गर्रा स्थित राइस मिल गए थे और उन्होंने अपनी इस बुलेट मोटरसाइकिल को राइस मिल के पार्किंग में खड़ी कर दिए थे। 4:30 बजे करीब जब अंकित चावला अपने घर जाने के लिए मिल से बाहर आए तब उन्होंने पार्किंग में जहा अपनी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी किए थे वहां पर खड़ी नहीं थी जिसे चोरी कर लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट अंकित चावला ने कोतवाली बालाघाट में की थी। कोतवाली पुलिस ने इस बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज कर मोटरसाइकिल चोर की तलाश शुरू की है। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक्टिवा स्कूटी एमपी 50 जे ए 2230 घटना दिनांक गर्रा स्थित चावल राइस मिल के पास देखी गई जिसमें दो व्यक्ति आए थे और लौटते समय एक व्यक्ति को स्कूटी में देखा गया और दूसरा व्यक्ति रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को ले जाते हुए देखा गया। यह स्कूटी आर्यन पाठक की माँ के नाम से थी। जिसे घटना दिनांक को आर्यन पाठक लेकर गया था।कोतवाली पुलिस ने आर्यन पाठक को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उसने राहुल तिवारी के साथ रॉयल एनफील्ड बुलेट चोरी करना बताया। तब कोतवाली पुलिस ने राहुल तिवारी को भी अभिरक्षा में लिया। जिनकी निशानदेही पर गायखुरी स्थित पटवारी कार्यालय के पास खेत में जाने वाले रास्ते से झाड़ी में उनके द्वारा छुपाई गई रॉयल एनफील्ड बुलेट जप्त की गई। आर्यन पाठक ने राहुल तिवारी के साथ गर्रा स्थित चावला राइस मिल पार्किंग में खड़ी रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्लान बनाया और दोनों स्कूटी एमपी 50 जेड ए 2230 मैं गर्रा स्थित चावल राइस मिल की पार्किंग पहुंचा और दोनों ने रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटरसाइकिल चोरी कर गायखोरी स्थित पटवारी कार्यालय के पास खेत जाने वाले रास्ते की झाड़ी में छुपा दिए। कोतवाली पुलिस ने रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार करके बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। कोतवाली पुलिस ने इस चोरी में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी भी जप्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here