रोहित शर्मा की एक गलती ने कैसे जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया? काश ऑस्ट्रेलिया में नहीं लेते ये फैसला

0

नई दिल्ली: टीम इंडिया अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है। टूर्नामेंट से पहले जिस फाइनल स्क्वॉड का ऐलान होना था वो भी हो चुका है। बुरी खबर यह है कि टीम में जसप्रीत बुमराह नहीं हैं। बुमराह को उनकी लोअर बैक में इंजरी है और वो कुछ समय अब रेस्ट पर ही रहने वाले हैं। हालांकि बुमराह की इस चोट में एक बड़ी गलती टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी है। रोहित ने ये गलती ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान की थी।

रोहित शर्मा से हुई थी एक बड़ी गलती

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे। ये मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा था। इसके पीछे कारण रहा बुमराह का हर मैच में लगातार लंबे-लंबे स्पैल फेंकना। टीम इंडिया का कोई भी दूसरा गेंदबाज बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान उतना प्रभावित नहीं रहा था जितना अकेले बुमराह रहे थे। जब भी टीम को विकेट की जरूरत होती रोहित बुमराह के हाथ में गेंद थमा देते थे। इसी के चलते कई बार बुमराह का गेंदबाजी स्पैल बहुत बड़ा भी हो जा रहा था। जिससे उनकी लोअर बैक पर असर हुआ और वो चोटिल हो गए।

150 से ज्यादा ओवर फेंके

जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान हर एक टेस्ट खेला। कई बार तो ऐसी सिचुएशन आ गई जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की टीम को एक बार ऑलआउट करने में मदद की और टीम इंडिया की बल्लेबाजी जल्द खत्म होने पर उन्हें फिर से बॉलिंग के लिए उसी दिन वापस आना पड़ता था। बुमराह ने इस सीरीज में कुल 9 पारियों 32 विकेट लिए और इसके लिए उन्होंने 151.2 ओवर बॉलिंग की। सीरीज के एक मुकाबले में तो रोहित बुमराह को बॉलिंग के लिए बुला रहे तो उस वक्त बुमराह ने साफ कह दिया कि ‘बस अब मुझसे जोर नहीं लग रहा।’

सिडनी टेस्ट के बाद आई दिक्कत

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए सिडनी टेस्ट मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह की बैक में समस्या आई थी। इसके बाद वो स्कैन के लिए अस्पताल गए थे और मैच में दोबारा गेंदबाजी नहीं कर पाए। बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हर्षित राणा को चुना गया है। बुमराह अब सीधा आईपीएल 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे और उसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here