नगर के वार्ड नंबर 12 बूढ़ी में एक व्यक्ति ने 2 बेटी होनेऔर बेटा पैदा नही होने पर अपनी पत्नी से जहां तलाक की मांग की वही तलाक ना देने पर पत्नी को मारपीट कर उसे जान से मार डालने की धमकी दे दी।
कोतवाली पुलिस ने सफिया खान द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति मुजीब खान पिता नजीब खान वार्ड नंबर 12 बूढ़ी बालाघाट निवासी के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 बूढ़ी बालाघाट निवासी सफिया खान घरेलू काम करती है। जिसकी दो बेटियां हैं।
20 फरवरी को सुबह 9 बजे घरेलू बातों को लेकर सफिया खान को उसके पति मुजीब खान ने हाथबुकको से मारपीट किया।
पीड़िता की शिकायत पर पति मुजीब खान पिता नजीब खान के विरुद्ध धारा 294 323 506 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।