लांजी : पानी के गढ्डे मे डूबने से दो बच्चो की मौत निर्माण कार्य के लिये खोदा गया गड्डा बना मासूमों की मौत का कारण !

0

लांजी (पद्मेश न्यूज)।  लांजी जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिंझलगांव के ग्राम पौण्डी निवासी दो मासूम बच्चे मनीष पिता बसंत बिलावर उम्र 14 वर्ष कक्षा 8वीं, निवासी पौण्डी बस्ती एवं समीर पिता जगदीश गुरदे उम्र 15 वर्ष कक्षा 8वी निवासी पौण्डी स्कूल के पास इन दोनो ही बच्चो की पौण्डी सिहारी के मध्य स्थित निर्माण कार्य के चलते खुदे हुए गड्डे में 26 सितंबर को दोपहर करीब 3 बजे डूबने से मृत्यू हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को प्रदान की, घटना स्थल पर 100 डायल एवं 108 एंबुलेंस पंहुची जंहा एबुलेंस के पायलट सुनील कालबेले एवं डॉ पुणेश्वर बिसेन के द्वारा दोनो ही मासूमो को सिविल अस्पताल लांजी लाया गया जंहा दोनो ही मासूमों को मृत घोषित कर दिया गया।

 गड्डा बना मौत का कारण
पौण्डी निवासी दोनो ही मासूम मनीष बिलावर एवं समीर गुर्दे की मृत्यू पौण्डी सिहारी मार्ग पर नाले पर जलाशय नुमा गड्डे मे होना बताया गया है, बतादे कि 26 सितंबर को दोनो ही बालक घर में खाना आदि खाने के बाद अपने मित्र मण्डली को मिलने पौण्डी सिहारी मार्ग पर पंहुचे जंहा इनके मित्र बकरी चरा रहे थे, इस दौरान यह दोनो बालक घटना स्थल पंहुचे बताया गया है कि सडको के निर्माण कार्य के लिये लगने वाली मिट्टी मुरूम इस स्थानो से निकाली गई जिसके चलते यंहा एक तालाब तैयार हो गया, जो कि गहरा गड्डा बन चुका था जेसीबी मशीन से खुदा हुआ गड्डे का अंदाजा लगाया जा सकता है इसी गड्डे के पास दोनो ही मासूम किसी कारण वश पंहुचे होंगे, किसी ने यह भी बताया कि मछली आदि पकडने के लिये तो किसी ने मोबाईल पर सेल्फी लेना भी कारण बताया, वास्तविक कारण क्या था यह ज्ञात नही हो पाया लेकिन इन दोनो ही कारण बताये जा रहे है, जिसके चलते दोनो ही मासूम एक हादसे का शिकार हो गये एवं पानी में डूबते ही मृत्यू होना बताया जा रहा है ।आस पास कोई जल्द मदद के लिये नंही पंहुच पाया और इन दोनो मासूमो को अपनी जान गंवानी पडी।
दोनों ही मासूम अपने-अपने परिवार की इकलौती संतान

ग्राम पौण्डी में 26 सितंबर का दिन बेहद हृदय विदारक दिन साबित हुआ जब ग्राम के दो मासूम मनीष बिलावर एवं समीर गुरदे की पौण्डी सिहारी मार्ग पर जलाशय नुमा गड्डे में डुबने से मृत्यू हो गई। बतादे कि दोनो ही संताने अपने परिवार में इकलौती संतान है जिनके पिता हैदराबाद कमाने गये हुये, घटना कि खबर सुनते ही स्तब्द हो गये तथा तत्काल ही हैदराबाद से लांजी के लिये रवाना हुये। सिविल अस्पताल में दोनो ही मासूमो के परिजन पंहुचकर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की।
भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे ने सिविल अस्पताल पंहुचकर परिजनो को दी सांत्वना
भाजपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक लांजी रमेश भटेरे हादसे की जानकारी लगते ही तुरंत सिविल अस्पताल लांजी पंहुचकर परिजनो से मुलाकात कर, सांत्वना प्रदान करते हुये दोनो ही मृत आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की, परिजनो को इस दुख की घडी में ईश्वर संबल प्रदान करे।  साथ ही आपने क्षेत्र वासियो से अपील की है कि बरसात का दौर चल रहा है सभी नदी नाले भरे हुये है इसलिये बच्चो को पानी वाले स्थानों मे जाने से मना करे। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष आलोक चौरसिया भी सिविल अस्पताल लांजी पंहुचकर परिजनो को सांत्वना प्रदान कि साथ ही मृत आत्मा के शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर शोक श्रृद्धांजलि अर्पित की।
पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया विवेचना में
लांजी पुलिस थाना प्रभारी शंकर चौहान, एसआई राजकुमार ठाकुर, एसआई जीपी शर्मा सहित अन्य पुलिस बल सर्वप्रथम सिविल अस्पताल लांजी पंहुचकर घटना का जायेजा लिया साथ ही थाना प्रभारी शंकर चौहान पुलिस बल के साथ घटना स्थल भी पंहुचे तथा स्थल पंचनामा सहित अन्य कार्यवाही पूर्ण की, लांजी पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया है वंही शाम होने से दोनो ही मासूमो के शव का पोस्टमार्टम नही हो पाया था जिसके चलते पीएम आज 27 सितंबर को सुबह 8 से 9 बजे के मध्य किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here