लाखों की खरीदी-कौड़ियों की नही व्यवस्था

0

लालबर्रा मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर स्थित ग्राम पंचायत मिरेगांव में सेवा सहकारी समिति के द्वारा बालाघाट रोड़ पर बने कैप में गत दिवस से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जा रही है।

खरीदी केन्द्र में अपनी उपज विक्रय करने पहुंचे कृषकों के लिए पीने की पानी व अन्य व्यवस्था नही है साथ ही अपनी उपज विक्रय करने पहुंचे कृषकों को स्वयं बोरियों को पलटना पड़ रहा है उसके बावजूद भी समय पर काटा नही हो रहा है और दो-तीन दिनों तक किसानों को ठंड में खुले परिसर पर रात के समय अपनी धान की देखरेख करना पड़ रहा है।

वही हमालों की कमी होने के कारण एक-दो दिन रूकना पड़ रहा है एवं धान की खरीदी होने के बाद धान का परिवहन नही होने के कारण करीब ११ हजार से अधिक धान की बोरियां खुले आसमान के नीचे रखा गया है अगर मौसम बदलने के साथ बारिश होती है तो खरीदी गई धान गीली हो सकती है साथ ही परिवहन नही होने से किसानों के खातों में पैमेंट भी नही आ रहा है जिससे किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here