वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम कोसते निवासी 85 वर्षीय बुजुर्ग 3 अगस्त की दोपहर में घर से अचानक लापता हो गया। जिसमें बताया जा रहा है कि सालिकराम राहंगडाले खेत जाने के दौरान नाले में बह गया। जिसमें पुलिस के द्वारा गुम इंसान दर्ज कर पतासाजी प्रारंभ कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में खेती-किसानी का कार्य प्रारंभ है ऐसे में क्षेत्र के सभी किसान अपने खेतों में युद्ध स्तर पर खेती कार्य कर रहे हैं ताकि वह अच्छी उपज लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कोसते निवासी सालिकराम पिता गजलाल राहंगडाले के परिवार के द्वारा खेती कार्य किया जा रहा है। जिनका खेत ग्राम में नाले के दूसरे छोर पर स्थित है जहां जाने के लिए नाले पर बने कच्चे लकड़ी के पुलिया को पार करना होता है। ऐसे में 3 जुलाई को सालिकराम अपने घर पर थे और उनके परिवार के सभी सदस्य खेती कार्य के लिए गए हुए थे इस दौरान दोपहर करीब 3 बजे उनका पुत्र घर में आया तो देखा कि 85 वर्षीय बुजुर्ग सालिकराम घर पर नहीं थे। जिस पर वह अपने खेत चले गया जहां से वहां वापस आया तो उसने देखा कि उनके खेत जाने वाले मार्ग पर पुलिये के पहले सालिकराम की चप्पल और लकड़ी रखी हुई थी जिस पर वह सोचा कि पिताजी भूल गए होगे और घर आ गया। परंतु उसके पिता सालिकराम घर पर भी ना होने पर आसपास पतासाजी प्रारंभ कर दी परंतु कहीं भी पता ना चलने पर नाले में भी देखा गया फिर भी कोई जानकारी ना मिलने पर वारासिवनी थाने में आकर घटना की जानकारी दी गई। जिस पर पुलिस के द्वारा गुम इंसान दर्ज कर सालिकराम राहंगडाले के पुत्र के बताए अनुसार नाले में डूबने की संभावनाओं पर जांच प्रारंभ कर दी गई है परंतु क्षेत्र में नदी नाले उफान होने के कारण एसडीआरएफ वर्तमान तक वारासिवनी थाने को प्राप्त नहीं हो पाई है जिसके कारण पुलिस बल के द्वारा नदी नाले की पतासाजी की जा रही है।
इनका कहना है
परिजनों की जानकारी पर गुम इंसान दर्ज कर मामले में जांच की जा रही है वहीं नाले में डूबने की जो संभावना व्यक्त की जा रही है उस पर भी मौका निरीक्षण किया गया है। एसडीआरएफ मिलते ही रेस्क्यू किया जायेगा वर्तमान में पूरे नाले का निरीक्षण किया गया है परंतु कहीं ऐसी कोई स्थिति देखने नहीं मिली है।
शंकर सिंह चौहान थाना प्रभारी
पुलिस थाना वारासिवनी