लालबर्रा क्षेत्र के तीन ग्रामों में पांच दिनों से ब्लैक आउट

0
The storm caused severe damage to electric poles power lines over a road after Hurricanepoles falling tilt.

२९ मई को दोपहर ३ बजे आये चक्रवाती तूफान से लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम सेलवा, खैरगांव व छिंदलई में ३० विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से पूरी तरह विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है वहीं विद्युत विभाग के द्वारा पांच दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत लाइन को दुरूस्त नहीं किया गया जिससे तीनों ग्रामों में ब्लैक आउट है और ग्रामीणजन अंधकार का सामना कर रहे है।

बिजली की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के द्वारा विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है वहीं एक दर्जन युवाओं के द्वारा विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिये सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई है लेकिन पांच दिनों के बाद भी विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनपते जा रहा है।

पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में ग्राम पंचायत बगदेही प्रधान ठानेन्द्र ठाकरे ने बताया कि गत २९ मई को आये चक्रवाती तूफान की वजह से ग्राम सेलवा में लगभग १० से १२ विद्युत गिर गये है इसके अलावा ग्राम खैरगांव व छिंदलई में भी विद्युत पोल गिरने से तीनों ग्रामों में पांच दिनों से बिजली नहीं है जिसकी वजह से ग्रामीणजन परेशान है और अंधकार में जीवन काट रहे है।

पद्मेश से दूरभाष पर चर्चा में विद्युत विभाग अमोली के कनिष्ठ यंत्री एके गौरई ने बताया कि तूफान की वजह से छिंदलई फीडर अंतर्गत ग्राम सेलवा, खैरगांव व छिंदलई में ३० विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हुए है जिससे तीनों ग्राम की बिजली गुल है, उनके द्वारा सर्वे करने के पश्चात स्टीमेट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है जिसमें समय लग सकता है इसलिये विभाग की ओर से विद्युत पोल मंगवाये गये है यदि ३ जून को विद्युत पोल उपलब्ध हो जाते है तो दो-तीन दिनों में विद्युत व्यवस्था बहाल हो जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here