हिन्दवी स्वराज उत्सव शिवाजी महाराज की ३५० वीं जन्म जयंती के अवसर पर लालबर्रा खण्ड (तहसील) के द्वारा ३० जून को नगर मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर सर्वप्रथम भगवा ध्वज लगाकर ध्वज को प्रणाम कर मुख्य बौध्दिक वक्ता सहविभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख सुरेन्द्र भगत के द्वारा शिवाजी महाराज की जन्म जयंती व उनके चरित्र पर समाज व देश के लिए समर्पित विचारधारा पर स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया गया। जिसके बाद सभी स्वयंसेवकों द्वारा भगवा ध्वज के समक्ष प्रार्थना की गई तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय मैदान से स्वयं सेवकों का पथ संचलन निकाला गया और स्वयं सेवकों के द्वारा कदम से कदम मिलाकर देशभक्ति गीत गाते हुए नगर मुख्यालय के विभिन्न चौक-चौराहों से पथ संचलन करते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंचे जिसके बाद पथ संचलन कार्यक्रम का समापन किया गया।