भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के चीफ कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन सुदर्शन चक्र कोर के दो दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सुदर्शन चक्र कोर की युद्ध सम्बन्धी तैयारियों का भी जायजा लिया। यहां पर उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल अतुल्य सोलंकी, जनरल ऑफिसर कमांडिंग सुदर्शन चक्र कोर ने उन्हें कोर की युद्ध परिचालन और युद्ध क्षमता विकसित करने के विभिन्न पहलुओं और उसके साथ साथ ही सुदर्शन चक्र कोर में किए जा रहे विभिन्न प्रशासनिक कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने इसके अलावा इस जटिल माहौल में महामारी के खिलाफ लड़ाई को अभिनव तरीकों से जारी रखते हुए अपने प्रशिक्षण उद्देश्यों को सफलता पूर्वक हासिल करने के बारे में भी जानकारी दी। सेना कमांडर ने सुदर्शन चक्र कोर की युद्ध परिचालन क्षमता और तैयारियों की तारीफ की और साथ ही सभी को आने वाले समय में हर मुश्किल परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने और दुश्मन से दो कदम आगे रहने का आह्वान भी किया ।
भूतपूर्व सैनिकों को भी सेना ने मुश्किल समय में सहायता दीलेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिवार को विभिन्न माध्यमों के जरिए कोविड के इस मुश्किल वक्त में पहुंचाई जा रही सहायता के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि “दक्षिणी कमान इस स्थिति से निपटने के लिए अपने भूतपूर्व सैनिकों के लिए प्रतिज्ञाबद्ध है और उनकी मदद करने के लिए हरसंभव प्रयास करती रहेगी”। अपने इस दौरे में सैन्य कमांडर ने देश की पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं की ताज़ा स्थिति की जानकारी दी और सेना में किए जा रहे विभिन्न बदलावों के बारे में भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के समय सेना ने 3 ईएमई सेंटर में कोविड केयर सेंटर बनाया था, जहां कई संक्रमित मरीजों को समय पर इलाज मिलने से लाभ हुआ।