नगर में 5 अगस्त की देर शाम करीब 8 बजे मेरी माटी मेरा देश तिरंगा अभियान के तहत वंदे मातरम राष्ट अभियान समिति के तत्वावधान में निकाली गई तिरंगा यात्रा का नगर आगमन हुआ। जिसका स्वागत भाजपाइयों के द्वारा लालबर्रा रोड पर किया गया। यह यात्रा लालबर्रा से सीधे वारासिवनी पहुंची जिसने डीजे की धुन पर नगर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कर लोगों को देशभक्ति के लिए प्रेरित किया। जिसके बाद यह यात्रा नगर का भ्रमण करते हुए बालाघाट की ओर रवाना हो गए। इस दौरान नगर के गोलीबारी चौक में शहीद दसाराम फुलमारी की प्रतिमा एवं भारत माता के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर भारत माता की आरती की गई। यह यात्रा का उद्देश्य देश के अमर शहीदों जिनके कारण आज हम सभी भारतवासी आजादी की सास ले रहे है उन सभी अमर बलिदानियो को श्रद्धासुमन अर्पित करने का है। जहाँ तेज बरसात में देश के प्रति तिरंगा हाथो में लिए सभी राष्ट्र भक्तों का जोश जज्बा जुनून देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ योगेंद्र निर्मल, निरंजन बिसेन ,अजय बिसेन, छगन हनवत, वैभव मेंडे, गजेंद्र भारद्वाज, दीप चौहान, प्रदीप शरणागत, सैलेंद्र शेट्टी, मूरत पारधी , योगेश व्यास, अभिषेक चंदवार, नीरज बिसेन, लोकेश ठाकरे, प्रणय वासनिक, हर्ष डोगरा, मिथलेश बुरडे, शशांक डोगरे एवं रूद्र एकेडमी के समस्त युवा बहने एवं युवा साथी सम्मलित रहे ।