वायकॉम 18 ने खरीदा विमेंस IPl का मीडिया राइट:5 सीजन के लिए BCCI को मिलेंगे 951 करोड़ रुपए, हर मैच की कीमत 7.09 करोड़

0

रिलायंस से जुड़ी ब्रॉडकास्ट कंपनी वायकॉम 18 ने विमेंस IPL के पहले 5 साल (2023-27) के मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। कंपनी इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को 951 करोड़ रुपए देगी। यानी विमेंस IPL के एक मैच के राइट्स की कीमत 7.09 करोड़ रुपए होगी। BCCI सचिव जय शाह ने ट्वीट कर वायकॉम 18 को बधाई दी है।

नीलामी में डिज्नी स्टार, सोनी नेटवर्क और जी जैसी कंपनियां भी शामिल थीं, लेकिन सबसे बड़ी बोली लगाकर वायकॉम 18 ने राइट्स खरीद लिए। मीडिया राइट्स की नीलामी क्लोज बिड के जरिए हुई। यानी नीलामी में भाग ले रही कंपनियों को एक दूसरे के प्राइस और बिडिंग अमाउंट के बारे में नहीं पता था। सबसे बड़ी बोली लगाने वाली कंपनी ने बाजी मारी। विमेंस IPL में पांच टीमें हिस्सा लेंगी। टीमों के नाम और शहर का खुलासा 25 जनवरी को होगा। फरवरी में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा।

इस साल मार्च में होगा पहला सीजन
विमेंस IPL का पहला सीजन इस साल मार्च में खेला जाएगा। लीग के मुकाबले भारत में 2 अलग-अलग वेन्यू पर खेला जाएंगे। BCCI अब तक विमेंस टी-20 चैलेंज आयोजित करता रहा था। इसके मुकाबले पुरुष IPL सीजन के बीच में होते थे।

टीमों को मिलेगा 80 फीसदी रेवेन्यू
महिला IPL के मीडिया राइट्स महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे लीग की 5 टीमों का 80 फीसदी रेवेन्यू आना है। BCCI ने यह स्पष्ट किया है कि, टीमों को पहले पांच साल में कॉमर्शियल रेवेन्यू का 80 फीसदी मिलेगा। इसके बाद 5 साल 60% और उसके बाद 50% हिस्सा टीमों के खाते में जाएगा। इसके अलावा, फ्रेंचाइजी को सेंट्रल लिसेंसिंग राइट्स से प्राप्त राशि का 80 फीसदी भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here