वर्तमान समय में वारासिवनी में चल रहे रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के चलते उक्त मार्ग से भारी वाहनों का प्रवेश निषेध किया गया है। तो वहीं ट्रक सहित बड़े वाहनों के आवागमन व ट्रांसपोर्टिंग के लिए ग्राम वारा से गायत्री मंदिर तक के लिए प्रशासन द्वारा वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन अब इस वैकल्पिक मार्ग से भी ट्रक सहित अन्य बड़े वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित हो गया है। जहां स्थानीय गांव के कुछ लोग उनकी गांव की सड़क से भारी वाहन लाने ले जाने में अड़ंगा डाल रहे हैं। तो वही उनके गांव के अलावा किसी और मार्ग से ट्रक ले जाने की मांग पर अड़े हुए हैं। ऐसे में ट्रक मालिको को रसायन खाद, बीज धान फल सब्जी किराना सहित अन्य प्रकार की सामग्रियों के परिवहन करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसपर अपनी नाराजगी जताते हुए लोकल ट्रक आर्नर और राइस मिल आर्नस एसोसिएशन वारासिवनी से आए पदाधिकारी ने कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौपा है। गुरुवार को सौंपे गए इस ज्ञापन में उन्होंने परिवहन के लिए यथाशीघ्र वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किए जाने और परिवहन की व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की गुहार लगाई है। तो वही उन्होंने मांग पूरी न होने पर परिवहन का कार्य बंद करके, ट्रैकों के पहिए जाम कर हड़ताल किए जाने की चेतावनी दी है।