नगर के वार्ड नं. १४ स्थित दिव्यम् आटो पार्टस मे अज्ञात चोरो ने चोरी का असफाल प्रयास किया है। यह चोरी का प्रयास ८ व ९ सितंबर की दरम्यिानी रात्री में किया गया है। हालाकि अज्ञात चोरो ने इस दौरान इस दुकान से किसी प्रकार का कोई सामान नही चुराया है मगर उनके द्वारा शटर का ताला तोड़कर पूरे दुकान की तलाशी के साथ गल्ला का सूक्ष्म निरिक्षण किया गया है जिसके कारण आसपास के व्यपारी भी दहशत में नजर आ रहे है। पुलिस को इस चोरी की वारदात की शिकायत लिखित रूप से दुकान के संचालक मोहनलाल राणा द्वारा कर दी गई है। इस संबंध मे पदम्मेश को जानकारी देते हुये दुकान संचालक मोहन राणा ने पदम्मेश को बताया कि उनकी दुकान जो शंकर तालाब के पास वार्ड नं.१४ मे गंगोत्री मे स्थित है इस दुकान मे ८ व ९ सितंबर की दरम्यिानी रात्री अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की वारदात की गई है। अज्ञात चोरो ने पहले दुकान के शटर मे लगा ताला तोड़ा है उसके बाद वे दुकान के भीतर आये है। हम प्रतिदिन दुकान के गल्ले मे जो आमदनी होती है उसे अपने घर ले जाते है जिसकी वजह से ही अज्ञात चोर सिर्फ अज्ञात चोर किसी प्रकार की चोरी नही कर पाये। फिर भी हुये उन्हे शटर के तोडऩे से करीब ५ हजार रूपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। गौरतलब है कि नगर मे वर्तमान समय मे अज्ञात चोरो का आतंक नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन लगातार रात्री गस्त तो कर रहा है मगर उसे इन अज्ञात चोरो की किसी प्रकार से कोई जानकारी नही मिल पा रही है। ऐसे में दुकानदारो के साथ ही रहवासी भी अब अपने घर को छोडऩे पर कतरा रहे है। इनका कहना है – पदम्मेश से दूरभाष पर चर्चा करते हुये वारासिवनी थाना प्रभारी एसएस चौहान ने बताया कि यह चोरी का असफल प्रयास दो दिन पूर्व किया गया है। जिसकी लिखित शिकायत हमे प्राप्त हो गई है। हमारे द्वारा इस मामले मे जॉच की जा रही है। वही नगर मे कुछ और चोरी हुई है जिनके लिये भी हमारा अनुसंधान जारी है। एसएस चौहान थाना प्रभारी वारासिवनी
बाईट मोहनलाल राणा दुकान संचालक