वार्न का पार्थिव शरीर मेलबर्न पहुंचा

0

दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न का पार्थिव शरीर बैंकाक से एक निजी जेट विमान से उनके गृह शहर मेलबर्न पहुंच गया है। वार्न के ताबूत पर ऑस्ट्रेलियाई झंडा लगा था। उसके पार्थिव शरीर को लेकर एक निजी जेट विमान स्थानीय समयानुसार रात करीब साढ़े आठ बजे यहां उतरा। अब वार्न का 30 मार्च को मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘वार्न के पार्थिव शरीर को लाने वाला निजी जेट गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मेलबर्न के एस्सेनडन फील्ड्स एयरपोर्ट पर उतरा। इस विशेष विमान को एक निजी हैंगर में ले जाया गया।’ इस दौरान वार्न की निजी सहायक हेलेन नोलन सहित प्रशंसक और दोस्त हवाई अड्डे पर उपस्थित थे।’ वहीं इससे पहले बैकॉक में ऑस्ट्रेलियाई ध्वज में लिपटा ताबूत थाई पुलिस फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट से एम्बुलैंस में सीधे ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया। वॉर्न की शुक्रवार को थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी। वह छुट्टियां मनाने के लिए दोस्तों के साथ वहां गये हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here