विधायक कप का फाईनल आज

0

खनिज निगम अध्यक्ष मध्यप्रदेश शासन विधायक प्रदीप जायसवाल के प्रयासों  से रानी अवंती बाई स्टेडियम में हो रहे विधायक कप टेनिस बाल प्रतिभा खोज महाकुंभ १८ वे दिन दो क्वाटर फाईनल और दो सेमीफाईनल मैच खेले गये। आज के इस मैच के अतिथि विजय मिश्रा प्रबंधक को. ऑपरेटिव बैंक, एमएन ऐड़े प्रबंधक कोचेवाही, बुदबुदा सोसायटी, सुरेन्द्र बिसेन प्रबंधक जागपुर, रेंगाटोला सोसायटी, दिनेश परिहार प्रबंधक वृहताकार सोसायटी वारासिवनी, विनायक मार्को उपसंचालक हाथ करघा विभाग वारासिवनी से उपस्थित रहे। समिति की ओर से प्रबल जायसवाल अध्यक्ष विधायक कप, संतोष आड़े, शैलेंद्र तिवारी, मिलिंद नगपुरे आदि भी मंच पर उपस्थित रहे। पहले क्वॉटर फाईनल तुमाड़ी और चंदू इलेवन के बीच खेला गया तुमाड़ी ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया तुमाड़ी के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर १५५ रन का स्कोर खड़ा किया तुमाड़ी  के बल्लेबाज संगम के द्वारा १६ गेंदो पर १२ छक्कों की मदद से शानदार ७३ रन बनाये। जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी चंदू इलेवन ९० रन ही बना पायी। इस तरह तुमाड़ी  ६५ रन से यह मैच जीत गया और सेमीफाईनल में अपनी जगह पक्की की। तुमाड़ी की और से संगम को मैन ऑफ  दॉ मैच दिया गया।  दूसरा मैच बनिया टोला और छोटी कोचेवाही के बीच खेला गया बनिया टोला ने पहले बेटिंग करते हुये १०५ रन का स्कोर खड़ा किया छोटी कोचेवाही के बॉलर राजेंद्र मानेश्वर के द्वारा शानदार गेंदबॉजी करते हुए  चार विकेट प्राप्त किये गये। जवाब में उतरी छोटी कोचेवाही ने यह मैच आसानी से ७ विकेट से जीत कर सेमीफाईनल में अपनी जगह बनाई छोटे कोचेवाही के बल्लेबाज हर्ष ने ५ छक्कों और २ चौकों की मदद से शानदार ४१ रन बनाये राजेंद्र मानेसर को मैन ऑफ दॉ मैच दिया गया। पहला सेमीफाईनल घोटी और सिकंदरा के बीच खेला गया। सिकंदरा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया पहले बल्लेबॉजी करने उतरी घोटी के बल्लेबाजों ने निर्धारित ओवर में ११७  रन का लक्ष्य  खड़ा किया। जवाब में सिकंदरा के  बल्लेबाज अंकित और सुमित के  द्वारा  ओपनिंग करते हुये शानदार ७८ रन  की पार्टनरशिप की सुमित के द्वारा ७ छक्कों  और १ चोके की मदद से ५० रन बनाये। सुमित को शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ  दॉ मैच घोषित किया गया। दूसरा मैच तुमाड़ी और छोटी कोचेवाही  के बीच खेला गया जिसमें तुमाड़ी ने पहले बल्लेबॉजी करते हुये १६४ रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें संगम ने ६ छक्कों और १ चौके की मदद से ४१ रंन बनाये। बिट्टू ने ४ छक्के  और २ चौकों की मदद से ३७ रन बनाएं बल्लेबाज मन्नू ने ५ छक्के की मदद ३४ रन बनाए जवाब में उतरी  छोटी कोचेवाही मात्र ६० रन पर ऑल आउट हो गई। तुमाड़ी ने १०४ रन से यह मैच जीत लिया तुमाड़ी के बल्लेबाज संगम को शानदार प्रदर्शन के लिए दुबारा मैन ऑफ  दॉ मैच  घोषित किया गया। आज मैच के दौरान विलास मॉडल द्वारा तुमाड़ी के बल्लेबाज संगम को शानदार बल्लेबाजी के लिये ५०१ रूपये का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह  डामेन्द्र राहगंडाले के द्वारा तुमाड़ी के फायनल में पहुंचने पर   १००० रूपये पुरुस्कार के रूप में दिये। कल ८ दिसंबर को खेले जाने वाला फाईनल बेस्ट ऑफ थ्री के रूप में खेला जायेगा। तुमाड़ी व सिकंदरा की भिडंत ११.३० बजे रानी अवंतीबाई स्टेडियम में होगी। सभी ग्रामीणों व नगरवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति की अपील विधायक कप आयोजन समिति द्वारा की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here