विराट अभी भी विरोध गेंदबाजों को धवस्त करने में सक्षम : पोंटिंग

0

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि भारतीय टीम को अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को अभी टीम में बनाये रखना चाहिये। पोंटिंग के अनुसार अभी विराट में काफी क्रिकेट बाकि है। इसके साथ ही वह विरोधी टीम के गेंदबाजों पर प्रभाव बनाने में सक्षम हैं।
विराट पिछले काफी समय से लय में नहीं हैं। इस कारण टीम में उनकी जगह भी खतरे में पड़ गयी है। कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट को हटाये जाने की मांग की है। विराट दो साल से अधिक समय से कोई शतक नहीं लगा पाये हैं। हाल में इंग्लैंड दौरे में भी वह रन बनाने में नाकाम रहे हैं। इस सबके बाद भी पोंटिंग का मानना है कि यह पूर्व कप्तान अब भी विरोधी टीम के गेंदबाजों पर कहर ढ़ा सकते हैं।
पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैं एक कप्तान या विपक्षी खिलाड़ी होता, तो मुझे विराट कोहली वाली भारतीय टीम से खेलने में डर लगता।” उन्होंने साथ ही कहा, “मुझे पता है कि उनके लिए यह खराब दौर है लेकिन इस खेल में मैंने जितने भी महान खिलाड़ी देखे हैं, वे किसी न किसी स्तर पर इस प्रकार के दौर से गुजरे हैं, चाहे वह बल्लेबाज हो या गेंदबाज, वे सभी कठिन समय से गुजरे हैं।” साथ ही कहा कि भारतीय टीम के कोचिंग स्टॉफ को अपने इस स्टार खिलाड़ी में विश्वास कायम करने का प्रयास करना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here