नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी 24 वर्षीय युवक की 15 जून को दोपहर में अचानक मौत हो गई। जिसमें बताया जा रहा है कि विवेक नेवारे भोजन करने के बाद थोड़े दूर चलते ही गिर गया था। जिसमें पुलिस ने शव को सुरक्षित रखकर मामले में मर्ग कायम कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 निवासी प्रेमचंद नेवारे के दो पुत्र है जिसमें छोटा बेटा 24 वर्षीय विवेक पिता प्रेमचंद नेवारे नगर के बालाघाट रोड स्थित गैरेज में वाहन सुधारने का कार्य करता था और सीख रहा था। जहां पर विवेक के द्वारा दोपहर में गैरेज के साथियों के साथ मिलकर भोजन किया गया इसके बाद हाथ धुल कर विवेक भोजन कर उठा जो बाहर की तरफ जाते समय गैरेज से निकला और अचानक थोड़ी ही दूर में जाकर गिर गया। जिसे तत्काल साथियों ने उठाकर नगर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसे शासकीय चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी गई इसके बाद सिविल अस्पताल वारासिवनी में लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की जानकारी अस्पताल तहरीर के माध्यम पुलिस थाना वारासिवनी भेज दी गई जिसमें पुलिस के द्वारा मामले में मर्ग कायम कर शाम हो जाने के कारण आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई। शव को अस्पताल के फ्रीजर में सुरक्षित रखवा दिया गया है जिसका पोस्टमार्टम व पंचनामा कार्यवाही 16 जून की सुबह की जाएगी। इसमें मृत्यु का कारण अज्ञात है परंतु कुछ लोगों के द्वारा हार्ट अटैक या हीट वेव के कारण मृत्यु होने की बात कही जा रही है फिलहाल स्पष्ट कुछ नहीं है और यह मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।