आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन बनाए, जो विश्व कप में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में इंग्लैंड क्रिकेट टीम केवल 215 पर ढेर हो गई।
1983 : भारतीय टीम ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले ग्रुप चरण में 34 रन और फिर फाइनल में छह विकेट से हराकर सनसनी मचा दी थी1996 : पहली बार विश्व कप खेल रही अफ्रीकी टीम केन्या ने लीग चरण में वेस्टइंडीज को 73 रन से हराया1999 : टूर्नामेंट के 29वें मैच में पहली बार विश्व कप खेल रही बांग्लादेशी टीम ने 1992 की चैंपियन टीम पाकिस्तान को 62 रन से पराजित किया1999 : जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रन से हराया2003 : 1996 में वेस्टइंडीज को हराने वाली केन्या ने इस बार श्रीलंका को 53 रन से हराकर उलटफेर का शिकार बनाया।2007 : इस विश्व कप में एक नहीं दो उलटफेर देखने को मिले थे। पहले बांग्लादेश ने भारतीय टीम को पांच विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया। वहीं पाकिस्तान को भी आयरलैंड के विरुद्ध तीन विकेट से हार मिली। पाकिस्तानी टीम भी ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई2011ः आयरलैंड ने इंग्लैंड को तीन विकेट से हराया। बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम 327 रन का स्कोर बनाया था। आयरलैंड ने पांच गेंद शेष रहते 329 रन बनाकर ये मुकाबला जीता था2019 : बांग्लादेश ने इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को पटखनी दी थी। बांग्लादेश के 330 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीकी की टीम 309 रन ही बना सकी।