विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज को नहीं मिल रहे अनुभवी खिलाड़ी

0

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने कहा है कि बोर्ड को आगामी टी20 विश्वकप के लिए अनुभवी खिलाड़ी नहीं मिल रहे हैं। सिमन्स ने इस बात पर दुख जताया कि अधिकतर खिलाड़ी अभी फ्रेंचाइजी लीग में व्यस्त हैं। उन्होंने इस बात पर निराश जतायी कि देश की ओर से खेलने की जगह क्रिकेटर लीग मुकाबले खेलने को वरीयता दे रहे हैं। वेस्टइंडीज के अधिकतर क्रिकेटर या तो फ्रेंचाइजी लीग में खेल रहे हैं या फिर चोटिल हैं जिससे क्रिकेट बोर्ड को आगामी टी20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुनने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।
सिमन्स ने कहा , ‘इससे निराशा होती है। इस परेशानी का कोई और तरीका नहीं है पर क्या किया जा सकता है। मुझे नहीं लगता कि मुझे लोगों से अपने देशों से खेलने के लिए निवेदन करना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर आप वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करना चाहते हो तो आप स्वयं उपलब्ध रहेंगे।’
उन्होंने कहा, ‘जिंदगी बदल गई है, अब लोगों के पास अलग-अलग जगहों पर जाने के मौके हैं और अगर वे वेस्टइंडीज के बजाय उसे चुनते हैं तो यह स्थिति ऐसी ही है।’ अनुपस्थित खिलाड़ियों की सूची काफी लंबी है। आंद्रे रसेल ने स्वयं को चयन के लिए उपलब्ध नहीं कराया है क्योंकि यह स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन के साथ इस समय ‘द हंड्रेड’ में खेल रहा है। एविन लुईस और ओशाने थॉमस भी फिटनेस टेस्ट के लिए नहीं आए जबकि शेल्डन कॉटरेल, फैबियन एलन और रोस्टन चेस चोट के कारण बाहर हैं। वहीं मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा कि हर खिलाड़ी को देश की ओर से खेलने के लिए तैयार रहना चाहिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here