ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि वह टी-20 विश्व कप में किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी कर सकते हैं। स्मिथ को विश्वकप के लिए टीम में जगह मिल गयी है। आम तौर पर टी-20 क्रिकेट में तेजी से खेलने वाले बल्लेबाजी को वरीयता मिलती पर पर स्मिथ अपनी ठोस बल्लेबाजी और लंबी पारी खेलने की क्षमताओं के लिए जाने जाते हैं। स्मिथ ने कहा है कि उनका लक्ष्य अंतिम ग्यारह खिलाड़ियों में जगह बनाना रहेगा। साथ ही कहा कि वह अपना स्वाभाविक खेल खेलेंगे।
वहीं माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप के लिए उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह बनाने हिटर कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, मिशेल मार्श और टिम डेविड जैसे पॉवर हिटर बल्लेबाजों का मुकाबला करना होगा। स्मिथ ने कहा कि वह पावर गेम खेलने की कोशिश नहीं करेंगे क्योंकि इसके कारण उनकी बल्लेबाजी खराब ही हुई है। इसकी जगह उनका ध्यान अपने स्वाभाविक खेल पर ही रहेगा। स्मिथ ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं पावर गेम के लिए समय बेकार करूंगा। मैंने पूर्व में यह गलती की थी पर तब मैं अपनी पावर गेम में सुधार करने के प्रयास किये थे। मेरे अलावा भी कई लोगों ने पॉवर हिटर बनने का प्रयास किया था पर सफल नहीं रहे। इसलिए मैं सिर्फ स्वाभिक तौर से खेलने पर ध्यान देता हूं। इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।”