बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर अब कम हो चुका है जहां सिवनी भीमगढ़ बांध से 7 गेट खोले गए थे और हो रही लगातार रुक-रुक कर वर्षा से बालाघाट वैनगंगा नदी का जलस्तर बहुत अधिक बढ़ गया था और बालाघाट वैनगंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी एवं वैनगंगा नदी से लगे गांव व क्षेत्र के लोगों को प्रशासन द्वारा उनके घरों को खाली भी करवा दिया गया था, किंतु अब वैनगंगा नदी का जलस्तर कम हो गया है और खोले गए भीमगढ़ बांध के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं, तो वहीं लोगों की आवाजाही वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर अभी भी बनी हुई है और यहां लोग पुल पर रुक-रुक कर वीडियो और सेल्फी ले रहे हैं जिन्हें लगातार यातायात पुलिस का अमला हटा रहा है
आपको बता दे की पिछले दिनों से रुक-रुक कर हो रही लगातार बारिश से वैनगंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया था तो वहीं सिवनी भीमगढ़ बांध के 7 गेट खोले जाने के बाद वैनगंगा नदी का जलस्तर और भी अधिक बढ़ गया और वैनगंगा नदी से लगे ग्राम व क्षेत्र को प्रशासन द्वारा खाली भी करवा दिया गया था एवं 23 जुलाई को जिले के बहुत से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हुई एवं शहरों से गांव का संपर्क टूट चुका था एवं कुछ नदी, नाले उफान पर आ चुके थे जिसके बाद अब 24 जुलाई को यह स्थिति पूरी तरह सामान्य हो चुकी है, जिन क्षेत्रों में भी नदी, नाले उफान पर थे वह सभी कम हो चुके हैं और जितने मार्ग जल भराव की वजह से बंद हुए थे वह मार्ग अब धीरे-धीरे चालू हो चुके हैं, किंतु अभी भी बालाघाट वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर लोगों का जमावड़ा बना हुआ है, 24 जुलाई को जब देखा गया कि वैनगंगा नदी का जलस्तर कम हुआ है वैसे ही लोगों का दिनभर हुजूम वैनगंगा नदी के बड़े पुल पर नजर आया और सभी अपने-अपने मोबाइल से अपनी सेल्फी और वीडियो बनाते हुए नजर आए , कुछ लोग तो वैनगंगा नदी के जलस्तर कम होता देख नदी में उतरकर जान जोखीम में डालकर वीडियो रियल बना रहे थे , तो वहीं यातायात पुलिस का अमला भी लगातार दिन भर बड़े पुल से लोगों को हटाते हुआ नजर आया और जब कुछ लोग नहीं मान रहे थे तो उन लोगों का यातायात विभाग के द्वारा चालान भी काटा गया है