लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। क्षेत्रीय विधायक, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन एवं शासन-प्रशासन के वादाखिलाफी के खिलाफ में गत १० अप्रैल से दुकानदार व व्यापारियों के द्वारा नगर के हाई स्कूल मार्ग के पशु चिकित्सालय के सामने सांकेतिक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो ९ वें दिन १८ अप्रैल को भी जारी रहा। १८ अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने व्यापारियों के द्वारा क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन से हाई स्कूल मार्ग पर काम्पलेक्स निर्माण कर दुकाने आबंटित एवं विस्थापित किये जाने की मांग को लेकर किये जा रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया और उनकी मांगों को जायज बताते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा बिना कार्ययोजना तैयार किये ही ४० से ५० वर्ष से दुकान संचालित कर अपना व्यापार करने वाले दुकानदारों की दुकाने तोड़कर बेरोजगार कर दिया गया है और काम्पलेक्स बनाकर देने का आश्वासन के बाद में उन्हे काम्पलेक्स व अन्य जगह पर विस्थापित नही किया जा रहा है जो गलत है साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्रीय विधायक ने जो घोषणा की है उसे पूरा करना चाहिए, जब उन्हे पूरा ही नही करना था तो घोषणा क्यों किये सहित अन्य आरोप क्षेत्रीय विधायक पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने लगाया है और शासन-प्रशासन से जल्द दुकानदार व व्यापारियों की मांगों को पूरा करते हुए काम्पलेक्स का निर्माण कर दुकान आबंटित एवं विस्थापित किये जाने की मांग की है।
क्षेत्रीय विधायक ने लालबर्रा में विकास नही विनाश किया है – खेमराज
बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी खेमराज हरिनखेड़े ने बताया कि ४० से ५० वर्ष से दुकान संचालित कर व्यापार करने वाले दुकानदारों की दुकानों को क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दुकाने तोड़कर बेरोजगार कर दिया गया है साथ ही काम्पलेक्स का निर्माण कर दुकानें देने की बात भी कही गई थी परन्तु ३-४ माह बित जाने के बाद भी काम्पलेक्स का निर्माण एवं विस्थापित तक नही किया गया है इसलिए क्षेत्रीय विधायक व प्रशासन के वादाखिलाफी के खिलाफ में व्यापारियों के द्वारा गत ९ दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसका १८ अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी पहुंचकर व्यापारियों के धरना प्रदर्शन का अपना समर्थन दिये है और जब तक उनकी मांगे पूरी नही हो जाती हम सभी उनके साथ खडे है। श्री हरिनखेड़े ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक के द्वारा कभी मार्केट में चाय, जलेबी, पोहा बनाया जाता है जबकि यह कार्य विधायक महोदय को शोभा नहीं देता है जो कार्य उन्हें करना चाहिए वह नहीं करते है और लालबर्रा में दुकानें तोड़ दी गई है परन्तु उन्हे व्यवस्थित नही किया गया है जिससे दुकानदार व व्यापारी खासा परेशान है क्योंकि उनका पुरा व्यापार प्रभावित हो चुका है, जीविकापार्जन करने में परेशानी हो रही है और इन सब के जिम्मेदार क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन है साथ ही यह भी बताया कि मंडी काम्पलेक्स में दुकाने बनी हुई है वह कमरा अस्थाई रूप से दे सकते है परन्तु नही दिया जा रहा है। श्री हरिनखेड़े ने बताया कि भाजपा के द्वारा गत माह विकास यात्रा पुरे प्रदेश में निकाली गई थी इसी कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक गौरीशंकर बिसेन ने लालबर्रा में भी विकास यात्रा निकाली थी परन्तु उनका लालबर्रा मुख्यालय में कोई विकास कार्य नजर नही आ रहा है, बल्कि अतिक्रमण कार्यवाही के नाम पर दुकान को तोड़कर कर अव्यवस्थित करने के साथ ही विनाश कर दिया है इस तरह क्षेत्रीय विधायक ने लालबर्रा में विकास नही विनाश किया है इसलिए शासन-प्रशासन से मांग है कि व्यापारियों की मांगे जल्द पूरी करें नही तो आंदोलन किया जायेगा।