नगर के वार्ड नंबर १४ स्थित शंकर तालाब गली पर बीते करीब आठ से अधिक दिनों से मार्ग बंद कर व्यक्तिगत खुदाई कार्य किया जा रहा है। जिससे वार्ड वासियों को आवागमन की समस्या हो रही है। जिसको लेकर वार्डवासियों के द्वारा मौखिक नगर पालिका में अनेको बार शिकायत भी की गई है। किंतु प्रशासन के द्वारा नगर पालिका से करीब १०० मीटर की दूरी पर बंद गली को खुलवाने का वर्तमान तक कोई प्रयास नहीं किया गया है, नाही मार्ग बंद करने वाले पर कार्यवाही की गई है। जो बंद मार्ग नगर पालिका प्रशासन की सजगता को बता रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मार्ग एक सार्वजनिक रास्ता है जहां से लंबे समय से ग्रामीण सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में आना जाना करते हैं। यह मार्ग सीधे शंकर तालाब के किनारे होते हुए कॉलेज और जय स्तंभ चौक की ओर जाता है। वहीं दूसरा मार्ग पास के वार्ड नंबर १४ में ही निकलता है। ऐसे में कॉलेज मार्ग से ग्रामीण जन बाजार वहीं वार्ड के वार्डवासी भी इस मार्ग से बड़ी संख्या में आवागमन करते हैं। परंतु उक्त मार्ग को बंद कर कार्य करते हुए पूरे मार्ग को खोद दिया गया है । वही दोनों तरफ से मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिसके कारण वार्ड वासी और ग्रामीणों को घूम कर अपने कार्यों के लिए आना जाना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीणजन वहाँ से वापस दूसरे मार्ग से जा रहे है। इस मार्ग पर नाली खोदने के दौरान विद्युत पोल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसे रस्सी से बांधकर रखा गया है । ऐसे में हर तरह से समस्या बनी हुई है इसके बावजूद भी नगर पालिका के द्वारा उक्त विषय पर किसी प्रकार से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। जिससे ऐसा लग रहा है कि नगर पालिका को आम इंसान की तकलीफ से कोई लेना देना नहीं है। बरहाल इसमें बताया जा रहा है की अभिषेक अग्रवाल के द्वारा दुकान के पीछे मकान का निर्माण किया गया है। जहां पानी निकासी की व्यवस्था बनाने के लिए उनके द्वारा उक्त मार्ग को बीते कुछ दिनों से पूरा बंद कर दिया गया। है।
रास्ता बंद है नगर पालिका को कार्यवाही करना चाहिए- संगम मोदी
वार्डवासी संगम मोदी ने बताया कि यह मार्ग पिछले १० दिनों से बंद है यहीं से हमारा आना जाना होता है । जिसके बंद होने से हमें परेशानी का सामना बहुत ज्यादा करना पड़ रहा है। यह रोड़ बहुत चलता है जिसमें गंगोत्री और हमारे वार्ड के लोग सहित ग्रामीणजन आते जाते हैं। अब उन्होंने रोड़ कैसे क्या खोद दिया है इसकी हमें जानकारी नहीं है । पर वहां से खोदा गया है हमे यह पता है १० दिन से वह मार्ग बंद है। हम चाहते हैं कि नगर पालिका इसे चालू करें और जो पाईप लाइन की समस्या उसे खत्म करें । हमारी दादी हार्ट अटैक की पेशेंट है उनका उपचार डॉक्टर सुराना से चल रहा है ,ऐसे में हमें घूम कर जाना पड़ रहा है क्योंकि इस मार्ग से निकलना असंभव है। जिसमें नगर पालिका को कार्यवाही करना चाहिए।
रोड़ बंद करने वालो पर नगर पालिका को कार्यवाही करना चाहियें- जय बिसेन
वार्डवासी जय बिसेन ने बताया कि शंकर तालाब से बाजार जाने वाली गली बंद होने से हमें आने जाने की समस्या है हमारे पास महत्वपूर्ण मार्ग है और इसमें भी यह परेशानी बना दी गई है। बीच में नाली खोद दी गई है उसमें पाईप लाइन डाल रहे हैं । हम बोलते हैं कि उसे जल्दी करो हम पीछे वालों को परेशानी हो रही है। अभी किसी को कुछ नहीं हुआ यह अच्छा है वरना हमें घूम कर लंबी दूरी से आना.जाना पड़ रहा है । जैसे जैन मोहल्ले या तालाब से जय स्तंभ होते हुए जाते हैं जिसमें ५०० मीटर से अधिक की दूरी हमें तय करनी पड़ रही है। जबकि रोड बंद करने की अनुमति होती ही नहीं है इस पर नगर पालिका को ध्यान देकर कार्यवाही करना चाहिए।
नाली खोद रहे थे तो विद्युत खोल तिरछा हुआ है – राजेश सुराना
राजेश सुराना ने बताया कि वह आम रास्ता है वहां पीछे विद्युत पोल भी तिरछा हो गया है । यह रोड़ ७ दिन से ज्यादा समय हो गया बंद है। अब समझ नहीं आ रहा है कि किसने रोड़ बंद करवाया है वह मकान मालिक अभिषेक अग्रवाल का काम चालू है यह रोड़ पूरा बंद है बीच में नाली खोदे हैं। इसकी शिकायत दूसरे लोगों के द्वारा नगर पालिका में की गई है हम चाहते हैं कि यह रोड़ चालू हो और खंबा सीधा हो। यहां पर नाली खोद रहे थे तो विद्युत खोल तिरछा हुआ है। जिसके बाद मेरे घर के पीछे स्पार्किंग हुई और फि र खंबे पर आग लग गई। इसके बाद से पूरे विद्युत तार नीचे झूल रहे।
अनुमति लेकर उन्होंने रोड़ बाधित की है- दिशा डेहरिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी दिशा डेहरिया ने बताया कि अभिषेक अग्रवाल का मकान बन रहा है। उनका पानी निकासी पाईप लाइन की शिकायत थी जिन्हें नोटिस दिया गया था। सुधार करने तो उन्होंने रोड़ खोद कर पाईप डाल रहे हैं बारिश के कारण थोड़ा समय लेट हुआ जिन्हें आज का समय दिया गया था वरना कल कार्यवाही की जायेगी। २४ घंटे में हम व्यवस्था बना देंगे अनुमति लेकर उन्होंने रोड़ बाधित की है।