शनि ग्रह पर चंद्रमा की परेड का वीडियो जारी, देख आप भी कहेंगे- बहुत सुंदर

0

नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन जानता है कि लोगों को कैसे जोड़े और चकित किया जाए। नासा (NASA) अक्सर स्पेस से जुड़े फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है। नासा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अधिकतर हबल टेलीस्कोप (Hubble Telescope) से ली गई फोटोज नजर आएंगे। अब स्पेस एजेंसी ने एक वीडियो शेयर किया है। जिससे देखने के बाद फॉलोअर्स हैरान हो गए हैं।

शनि ग्रह के चारों ओर घूमते दिखाई दिए

दरअसल नासा ने शनि ग्रह के चंद्रमा की परेड (Moon Parade) का छोटा क्लिप शेयर किया है। वीडियो में चार खगोलीय पिंड लाइन से शनि ग्रह के चारों ओर घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। एजेंसी ने पोस्ट में कैप्शन लिखा कि टाइम फॉर अ मून परेड। हबल के शानदार नजारे में शनि के चारों चांद अपने ग्रह के सामने से गुजरते हुए है। बर्फीला चंद्रमा एन्सेलेडस (Enceladus) और डायोन (Dione) सबसे बाईं ओर हैं, जबकि बड़ा नारंगी टाइटन (Titan) और बर्फीला मीमा (Mimas) दाईं ओर हैं।

बैकग्राउंड म्यूजिक हुआ अधिक रोमांचक

नासा की वीडियो में बैकग्राउंड साउंड इसे और अधिक रोमांचक बना देता है। इस क्लिप में जिस म्यूजिक का इस्तेमाल किया गया। वह पूरी तरह फिट है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। मून परेड को देखकर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।

जुपिटर पर अध्ययन की तैयारी

वहीं नासा जुपिटर ग्रह के ट्रोजन ऐस्टरॉइड्स पर अध्ययन करने वाली है। इसके लिए एजेंसी अपने स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष में भेजने की तैयारी कर रही है। वैज्ञानिकों का मकसद सोलर सिस्टम की उत्पत्ति को लेकर नया खुलासा करना है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन के इस मिशन का नाम Lucy है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here