शराबबंदी की मांग को लेकर सिकन्द्रा की महिलाओं ने सौंपा ज्ञापन

0

वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिकन्द्रा से कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओ ने गांव में पूर्णता शराबबंदी किए जाने की मांग की है।महिलाओं का आरोप है कि गांव के कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री करते हैं। जिससे गांव में छोटे-छोटे बच्चे नशे का शिकार हो रहे हैं कई बार शिकायत करने पर भी अवैध शराब बेचने वालो पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिसके चलते वे कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने आए हैं।महिलाओं ने गांव के अवैध शराब विक्रेताओं का पुलिस के साथ साठ गांठ होने की आशंका जताते हुए गांव में शराबबंदी के लिए प्रशासनिक मदद दिए जाने की गुहार लगाई है।जिन्होंने गांव के कुछ लोगों पर अवैध तौर से शराब बनाने और उस शराब को अवैध तौर पर बेचने का आरोप लगाते हुए, उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्यवाही ना होने की बात कही है। जिन्होंने स्थानीय पुलिस पर शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ना करने की बात कहते हुए, अवैध शराब बनाने और उसकी बिक्री करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर शराबबंदी की इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किए जाने की गुहार लगाई है। उक्त मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची महिलाओं में श्रीमती संतोषी कावरे श्रीमती सावित्री कावरे, सविता पंचेश्वर ,प्रमिला पंचेश्वर, मनोहर दांद्रे, भगवती दान्द्रे, बसंती पंचेश्वर सहित अन्य महिलाएं प्रमुख रूप से उपस्थित रही।

तो महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा- महिलाए
ज्ञापन को लेकर की गई चर्चा के दौरान सिकन्द्रा निवासी धनवती देशमुख ,कविता देशमुख और रेवती पंचेश्वर ने संयुक्त रूप से बताया कि उनके गांव में 3 टोला है। जहां कॉलेज टोला,पटेल टोला, और नदी टोला तीनों जगहो पर कुछ लोगो द्वारा शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है हम नशा बंद करने को लेकर संगठन चला रही है। पिछले एक माह से हमारा संगठन चल रहा है हम नशा बंद करने बोलते हैं तो हमारे साथ ही गाली गलौज की जाती है। हमने इसकी शिकायत विधायक और टीआई से भी की है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। घर के लोग भी शराब पीकर मारपीट करते हैं, गालियां देते हैं।पूरा गांव नशे का आदी हो रहा है ,छोटे बच्चे भी शराब का सेवन करने लगे हैं। हमारे गांव में करीब चार से पांच लोग अवैध तौर पर शराब बनाकर बेचने का काम कर रहे हैं जिसकी शिकायत भी पुलिस से की जा चुकी है।लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है हमें ऐसा लगता है कि पुलिस और अवैध शराब कारोबारियो की आपसी में साठ गांठ है हमारी मांग है कि जल्द से जल्द हमारे गांव में पूर्ण: शराबबंदी की जाए।यदि ऐसा नहीं किया जाता तो फिर समस्त महिलाओं द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here