वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत लिंगमारा स्थित श्रीराम बालाजी मंदिर वाली पहाड़ी पर दो दिनों से लगातार आग लगने का दौर जारी है। जहां पर वन विभाग के द्वारा सतर्कता के साथ राजस्व क्षेत्र में लग रही आग पर काबू पाया जा रहा है। उक्त स्थान पर असामाजिक तत्वों की उपस्थिति के प्रमाण शराब और पानी की बोतल के रूप में देखने को मिल रहा हैं। जिनके द्वारा यह आग लगाई जा रही है उनके द्वारा मौके पर शराब सहित विभिन्न नशे की वस्तुओं का उपयोग करने के लिए आश्रय लिया जा रहा है। इस घटना से वन विभाग सहित ग्राम के लोग परेशान दिख रहे हैं क्योंकि पहाड़ी के पास ही लोगों की खेती भी लगी हुई है। जिनके अंदर भय की स्थिति बनी हुई है जिनके द्वारा पुलिस प्रशासन से गस्ती कर सामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
पहाड़ी पर असामाजिक तत्वों का रहता है जमवाड़ा
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीराम बालाजी मंदिर लिंगमारा क्षेत्र में हिंदू धर्मालंबियों की आस्था का केंद्र है। जहां पर लोगों के द्वारा समय समय पर भगवान के दर्शन पर आशीर्वाद ग्रहण किया जाता है। उक्त मंदिर पर स्थित पहाड़ी के आसपास में शराबियों एवं नशेडिय़ों के द्वारा अपना अड्डा बना लिया गया है। जिनके द्वारा देसी ,अंग्रेजी शराब एवं प्लास्टिक की बोतल में हाथ भट्टी कच्ची महुआ की शराब लाकर सेवन किया जाता है। तो वहीं बीड़ी सिगरेट जैसे विभिन्न सुख नशे भी किए जाते हैं जिनके द्वारा नशे में जंगल के अंदर सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है या बीड़ी सिगरेट को जलते फेंक दिया जाता है। जिस कारण से बीते एक सप्ताह में पहाड़ी पर यह तीसरी बार आग लगी है । जहां पर वन विभाग एवं ग्रामीणों के द्वारा सतर्कता से आग पर काबू पाया जा रहा है। यह कार्य असामाजिक तत्वों के द्वारा पेड़ों की छांव में बैठकर किया जा रहा है इस दौरान समय पर सूचना वन विभाग को मिलने के कारण बड़ी घटना पर समय रहते अंकुश लगा लिया जा रहा है। अन्यथा जंगल में आग फैलने में समय नहीं लगता है और एक बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है । जबकि जंगल में छोटे बड़े वन्य प्राणी विचरण करते हैं, असामाजिक तत्वों के द्वारा नशे में रहकर उत्पाद मचाया जा रहा है जो कभी भी बड़ी दुर्घटना या आगजनी की घटना को अंजाम दे सकते हैं। जिस पर पुलिस प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए सामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
बीड़ी सिगरेट पीने वाले लोगो के द्वारा की जा रही हरकत-योगराज डोहरे
ग्रामीण योगराज डोहरे ने बताया कि पहाड़ी में आग लगती जा रही है दो तीन बार यह हो गया है। जिसमें कल एक बार आग लगी थी फि र आज सुबह एक बार आग लगी और इसके ८ दिन पहले एक बार आग लगी थी। जिस पर वन विभाग और ग्रामीणों के द्वारा समय पर बुझा लिया गया। फ ॉरेस्ट वाले आते जाते होंगे जंगल गांव से बाहर है हमें उनकी जानकारी रहती नहीं है। उन्होंने आग बुझाई है यह जो आग लगती है उसका असर पेड़ पौधों सहित पशु पक्षी और उनके बच्चों पर पड़ता है वहीं पहाड़ी के पास खेत भी लोगों के लगे हुए हैं। आग कभी भी फैल सकती है इसलिए ऐसा नहीं होना चाहिए यह आग लगने का कारण लगता है कि जो गाय और बकरी चराने के लिए जाते हैं वह बीड़ी सिगरेट पीकर जलती हुई फेंक देते हैं जिससे यह आग लगती है।
असामाजिक तत्वों के द्वारा लगाई जा रही जंगल में आग-आलोक पटले
वनरक्षक आलोक पटले ने बताया कि हमें आग लगने की सूचना मिली तो हम तत्काल यहां पर पहुंचे तो देखें की राजस्व क्षेत्र में आग लगी है। श्रीराम बालाजी मंदिर ग्राम लिंगमारा के सामने यहां आग लगी थी उसे बुझा दिया गया है यह आग लगने का कारण उपद्रवी तत्व रहते हैं। जो नशा करते हैं बीड़ी सिगरेट पीते हैं और जानबूझकर पत्तों में आग लगाकर भाग जाते हैं उस चक्कर में यहां आग लग रही है। कल भी यहां हम आग लगने पर आए थे राजस्व क्षेत्र में आग लगी थी। इन पर अंकुश लगाने के लिए विभाग के द्वारा लगातार दिन रात गश्ती की जा रही है। यह आग लगने से पौधे नष्ट होते हैं वन्य प्राणियों का जो चारा है वह खत्म होता है जो फि र खेतों की तरफ आते हैं।