शर्मनाक! जातिसूचक ट‍िप्‍पणी पर जताया ऐ‍तराज तो 4 लोगों ने कर दी दलित की पिटाई, उस पर कर दिया पेशाब

0

चेन्‍नई : देशभर में जातीयता की जकड़न खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है। दलितों को आज भी समाज में कई जगह अपने हक के लिए लड़ना पड़ रहा है। इन सबके बीच तमिलनाडु से एक अमानवीय घटना सामने आई है, जहां कुछ लोगों ने एक दलित युव‍क की सिर्फ इसलिए बुरी तरह पिटाई कर दी और उस पर पेशाब किया, क्‍योंकि उसने जातिसूचक टिप्‍पणी को लेकर ऐतराज जताया था।

यह घटना तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले की है। आरोप है कि चार लोगों ने मिलकर 18 वर्षीय एक युवक की पिटाई कर दी और उस पर पेशाब कर दिया। इनमें से एक ने उसे लेकर जातिसूचक टिप्‍पणी की थी, जिसके बाद ही उनके बीच झगड़े की शुरुआत हुई और उन्‍होंने युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी।

दलित युवक की कर दी पिटाई

पुलिस के अनुसार, दलित युवक ने अपनी शिकायत में कहा है कि 16 जनवरी को वह अपने रिश्‍तेदारों के साथ एक तलाब में मछली पकड़ रहा था। उसी दौरान थानिकोंडनम गांव का एक शख्‍स वहां से गुजर रहा था, जिसे उसे लेकर कुछ टिप्‍पणी की। इसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई, जिस पर उस शख्‍स ने युवक को लेकर जातिसूचक टिप्‍पणी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here