एक लड़की को फेसबुक के माध्यम से शादी का झांसा देकर उसका देहशोषण करने के मामले में तिरोड़ी पुलिस ने उत्तरप्रदेश के दो युवक को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार दोनों युवक ज्ञान प्रकाश उर्फ अंश गुप्ता 20 वर्ष और आकाश मिश्रा 21 वर्ष दोनों निवासी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी को तिरोड़ी पुलिस ने कटंगी की विद्वान अदालत मैं पेश कर दिए। विद्वान अदालत ने दोनों आरोपी की जमानत आवेदन खारिज कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया है।
सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अखिल कुमार कुशराम ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि माह अक्टूबर 2019 में पीड़िता को अंश गुप्ता नाम से फेसबुक पर दोस्ती हो गई। इस बीच दोनों फोन पर बात करने लगे थे। इस दौरान अंशु गुप्ता ने पीड़िता को शादी के लिए प्रपोज किया। 29 दिसंबर 2019 को तिरोड़ी बाजार चौक में पीड़िता ने अंश गुप्ता को अपनी मम्मी पापा से मिलवाया और अंश गुप्ता एक माह तक पीड़िता के घर में रहा इस दौरान उसने पीड़िता से शारीरिक संबंध बनाए थे।
जिससे पीड़िता गर्भवती हो गई थी। इस क बाद पीड़िता ने कई बार अंश गुप्ता को फोन लगाया किंतु उसने फोन नहीं उठाया। पीड़िता ने तिरोड़ी थाना में रिपोर्ट की थी। तिरोड़ी पुलिस ने पीड़िता द्वारा की गई रिपोर्ट पर अंशु गुप्ता और आकाश मिश्रा के विरुद्ध धारा 376 376(2)एन, 34 भादवि और धारा 3(2)( बी), 3(1)ड अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया था।