जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर लामता तहसील के ग्राम ढूटी में चार किसानों के भैंस के कोठे में आग लग गई। जहां आगजनी के चलते कोठे में रखी लाखों रुपए की सामग्री जलकर खाक हो गई। उधर आगजनी की जानकारी मिलने पर वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी मच गई और ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर से उक्त आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और कोठे में रखा ज्यादातर उपयोगी सामान जलकर खाक हो गया था।उधर आगजनी की सूचना मिलने पर लामता राजस्व निरीक्षक धीरज राय द्वारा मौके स्थल पहुंचकर निरीक्षण कर ,आग लगने औऱ आग से हुई क्षति का पीड़ित किसानों से जानकारी लेते हुए स्थल पंचनामा बनाया गया। जिन्होने क्षति का आकलन राजस्व अधिकारियों द्वारा किए जाने की बात कही। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आग किन कारणों से लगी। लेकिन यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी ऐसी संभावनाएं व्यक्त की जा रही है।जिस पर पीड़ितों ने उन्हें हुए नुकसान का मुआवजा दिए जाने की गुहार लगाई है।
धुंए के निकलने लगी आग की लपटें
पीड़ित किसानों ने बताया की गुरुवार शाम कोठे से धुंआ निकलते दिखाई दिया। जिसके बाद धुएं के साथ-साथ अचानक आग की लपटे निकलने लगी। जिसे देख सभी लोग दौड़कर आग बुझाने के कार्य में लग गए ,परंतु कोठे में रखे पैरा , भूसा ,खेत में उपयोग होने वाले सामग्री ,वायर बंडल, पाइप बंडल ,बास ,बल्ली,पंखा इत्यादि समान जलकर राख हो गया।जिससे उन्हें लाखो की क्षति हो गई।
आगजनी की घटना पर, बुढ़ियागाव सरपंच लखन बघेल और जनपद सदस्य भुनेश्वर रजक ने पीड़ित किसान शंकर मानिक राम ,ओमकार मानिक राम, उदय मानिक राम, ओर प्रकाश मानिक राम को
शासन प्रशासन से क्षतिपूर्ति हेतु मुवावजा राशि देने की गुहार लगाई है