महाराष्ट्र में टूट के कगार पर पहुंच चुकी शिवसेना का सियासी संकट गहराता जा रहा है। सीएम पद पर उद्धव की कुर्सी कब तक बचेगी यह सवाल हर किसी के मन में है। वहीं बागी नेता एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक गुवाहाटी में डेरा जमाए हुए हैं। मामला अब कोर्ट की दहलीज तक पहुंचने वाला है।महाराष्ट्र का सियासी संकट फिलहाल खत्म होता हुआ नजर नहीं आ रहा है। गुवाहाटी के होटल में जमे शिंदे कैंप का सबसे नया वीडियो आया है इस वीडियो में एकनाथ शिंदे होटल की लॉबी में अपने समर्थकों के साथ दिख रहे हैं। वहीं मुंबई में उद्धव ठाकरे लगातार शिवसैनिकों से संपर्क बनाए हुए हैं। इन सबके बीच एकनाथ शिंद की शुक्रवार की रात वडोदरा में देंवेंद्र फणनवीस से हुई मुलाकात के बाद बीजेपी की भी इस प्रकरण में एंट्री हो गई है।