शिकारियों से चार तेंदुए की खाल बरामद

0

जबलपुर, । वन्य प्राणियों एवं उनके अवशेषों की तस्करी करने वालों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर एसटीएफ और स्टेट टाइगर स्ट्राईक फोर्स द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने 16 आरोपितों को पकड़ा और उनके सघन पूछताछ की। इस दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी साथ ही वनजीव अवशेष भी इन आरोपितों के पास से बरामद किए गए। टीम को इनके पास से 4 तेंदुए की खाल मिली हैं।

इसके साथ आरोपितों के पास से दुर्लभ वन्यप्राणी पेंगोलिन के स्केल्स लगभग 20 किग्रा बरामद किया गया। इन वनजीव अवशेषों को ले जाने वाली दो कारों को बरामद किया गया। आरोपितों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

बिजली के तार से करते थे शिकार : टाइगर स्ट्राईक फोर्स इकाई जबलपुर ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जांच टीम ने इन आरोपितों को कटनी, जबलपुर, उमरिया, डिंडौरी से पकड़ा है। जांच में यह बात सामने आई है वन्यजीवों के अवशेष का उपयोग जादू-टोने के लिए किया जाता था। इन अवशेषों को ग्रामीण अंचलों में जादू टोना करने वाले लोग खरीदे थे। इसके बदले में उन्हें बड़ी राशि हाथ लगती थी । इस राशि के लालच में ही वह वन जीव का शिकार कर रहे थे ।

Jabalpur News: डीपीसी की जांच में करो बदलाव वरना सीआर कर दूंगा खराब

इतना ही नहीं आरोपित वन्यजीव का शिकार करने के लिए बिजली के तार का उपयोग करते थे। इस कार्रवाई में उपपुलिस अधीक्षक ललित कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक कल्याणी वरकड़े के साथ शैलेंद्र सोनी, ओमप्रकाश अग्निहोत्री आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here