शिक्षकों ने विधायक जायसवाल को सौंपा ज्ञापन

0

नगर में स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में 6 अगस्त को नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश के द्वारा विधायक प्रदीप जायसवाल को ज्ञापन सौप कर प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना वरिष्ठता सह पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की गई। ज्ञापन में शिक्षकों ने बताया कि नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम मध्य प्रदेश द्वारा अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रदेश में समस्त नेशनल पेंशन स्कीम धारी कर्मचारियों के लिए मध्यप्रदेश शासन के समक्ष शिक्षा कर्मी संविदा शाला शिक्षक गुरुजी सवर्ग की प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन बहाली की मांग निरंतर उठाई जा रही है। इसके लिए अनेकों बार विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन दिया जा चुका है जिस पर प्रदेश सरकार ने अभी तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया है और नवीन शैक्षणिक संवर्ग मध्यप्रदेश स्कूल राज्य शिक्षा सेवा 2018 में 1 जुलाई 2018 के पूर्व की शासकीय सेवा का लाभ ग्रेजुएटी क्रमोन्नति पदोन्नति में भी प्रथम नियुक्ति दिनांक से शिक्षाकर्मी संविदा शाला शिक्षक गुरुजी सवर्ग को नहीं दिया जा रहा है। जिसके लिए हमारी मांग है कि शिक्षाकर्मी संविदा शाला शिक्षक गुरुजी नियुक्ति की प्रथम नियुक्ति से सेवा अवधि की गणना के साथ पुरानी पेंशन को बहाल किया जाये एवं ग्रेच्युटी के साथ क्रमोन्नति पदोन्नति 1 जुलाई 2018 के पूर्व की गई शासकीय सेवा की गणना की जा सके। जिसके लिए विधायक जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की मांग की गई है ताकि पुरानी पेंशन विहीन नेशनल पेंशन स्कीम धारी प्रदेश के 6.50 लाख शिक्षक कर्मचारी अधिकारी की समस्याओं का समाधान हो सके। इस दौरान ज्ञापन सौंपने के बाद घंटी बजाकर सांकेतिक रूप से शासन को जगाने का प्रयास शिक्षकों के द्वारा किया गया। वहीं महिला शिक्षकों के द्वारा विधायक जायसवाल को राखी बांध पर उनकी मांगे पूरी करने का वचन लिया गया। जिस पर विधायक जायसवाल के द्वारा उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here