शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद

0

मुम्बई शेयर बाजार सोमवार को हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में यह गिरावट दुनिया भर के बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी होने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 86.61 अंक करीब 0.16 फीसदी नीचे आकर 54,395.23 अंक पर बंद हुआ जबकि कारोबार के दौरान यह 391.31 अंक तक गिर गया था।
वहीं पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.60 अंक तकरीबन 0.03 फीसदी की सामान्य गिरावट के साथ ही 16,216 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में दिग्गज कंपनियों भारती एयरटेल, टीसीएस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, विप्रो, टेक महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो तथा पावर ग्रिड के शेयर गिरे। इसके अलावा आईटी कंपनी टीसीएस का वित्तीय परिणाम बाजार उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने से इसके शेयर गिरे।
वहीं टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज लैब, आईसीआईसीआई बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर उछले हैं।
बाजार जानकारों के अनुसार घरेलू बाजार का ध्यान अब कंपनियों के तिमाही परिणामों पर है। टीसीएस के परिणाम से बाजार धारणा पर विपरीत प्रभाव पड़ा पर बैंक, धातु और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही।
एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कंपोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा। वहीं इससे पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में मिला-जुला रुख रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here