शोभायात्रा निकालकर शुरू किया गया श्री शिव महापुराण

0

बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। नगर के मध्य देवी तालाब के किनारे, डॉ. शुक्ला नर्सिंग होम के सामने स्थित श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट परिसर में 20 फरवरी गुरुवार से श्री शिव महापुराण का आयोजन शुरू किया गया है। जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगा। तो वही संगीतमय महाशिवपुराण के समापन पर एक मार्च को साईं मन्नत भंडारे का आयोजन कर आयोजित कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। जहां संगीतमय श्री शिव महापुराण के आयोजन के पूर्व नगर में भव्य रूप से साईं पालकी शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा श्री शिव साइन मंदिर से निकलकर नगर के विभिन्न मार्गो व चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए वापस श्री शिव साई मंदिर पहुंची। जहां इस पालकी शोभायात्रा का समापन कर, श्री शिव महापुराण शुरू किया गया।जो आगामी 28 फरवरी तक चलेगा।जिसमे कथा व्यास पं. परिणित कृष्ण दुबे बम्हनी बंजर जिला मंडला के मुखारबिन्द से 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण एवं रूद्री निर्माण का आयोजन होंगा। जिसमें 22 फरवरी से प्रतिदिन प्रातः 8 से 11 बजे रूद्री निर्माण, पूजन, अभिषेक होगा व दोपहर 3 से 6 बजे तक संगीतमय प्रवचन होगा। रूद्राक्षेश्वर महादेव (रूद्राक्ष से बने शिवलिंग) का पूजन व अभिषेक। प्रतिदिन की पूजन व अभिषेक से अभिमंत्रित हजारों रूद्राक्ष को श्री शिवमहापुराण की समाप्ति पर उपस्थित श्रद्धालु शिवभक्तों को निःशुल्क रूद्राक्ष वितरण किया जायेगा।श्री शिव महापुराण के सफल व सुचारू संचालन हेतु शहर व आसपास के अचंलों के श्रद्धालु भक्तों से श्री शिव सांई मंदिर ट्रस्ट के साथ विश्व हिन्दू परिषद, श्री गणेश मंदिर समिति, श्री राम मंदिर ट्रस्ट, श्री सांई मन्नत भंडारा समिति, श्री श्याम मित्र मंडल, महाकाल सेवा समिति, महावीर सेवादल नया राम मंदिर, दुर्गा मंदिर हनुमान चौक, अन्नपूर्णा देवी मंदिर ट्रस्ट, बात्सल्य आराधना समिति, श्री श्याम महिला मित्र मंडल, एकता महिला मंडल, श्री सांई महिला मंडल व श्री सत्य सांई सेवा समिति ने विनम्र अपील की है कि श्री शिव महापुराण मे प्रतिदिन ज्यादा ज्यादा संख्या श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर भगवान शिव का भक्ति प्रसाद ग्रहण करें।

01 मार्च को श्री शिव महापुराण की समाप्ति पर होगा सांई मन्नत भंडारा-
मंदिर ट्रस्ट में होने वाले श्री शिव महापुराण की समाप्ति पर श्री सांई मन्नत भंडारा समिति द्वारा प्रतिवर्ष होने वाले विशेष महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन 01 मार्च दिन शनिवार को दोपहर 01 बजे से प्रारंभ होगा। महाप्रसाद प्राप्ति हेतु मंदिर ट्रस्ट व श्री सांई मन्नत भंडारा समिति द्वारा श्रद्धालु भक्तों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर प्रसाद ग्रहण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here