सिंधी मोहल्ला झूलेलाल मंदिर में 16 से 25 अगस्त तक आयोजित झूलेलाल चालीहा का रविवार रात भव्य शोभायात्रा निकालकर नगर के मोती तालाब में जोत विसर्जन के साथ समापन किया गया। आयोजित इस 40 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान रोजाना भगवान झूलेलाल वरुण देव की आरती, हवन, पूजन, भजन, भंडारे सहित विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन किए गए। इन सभी कार्यक्रमों में सिंधी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बताया जा रहा है कि सिंधी समाज के पूज्य पर्व झूलेलाल चालिहा के अवसर पर घर-घर से पूज्य बहेराणा साहब का आगमन, भगवान झूलेलाल मंदिर वरुण धाम में हवन एवं कन्या भोजन, का आयोजन किया गया तो वही झूलेलाल प्रेमियों के घर-घर जाकर सांई जी की अरदास, सिंधु भवन में महा आरती के बाद सांईंजी सत्संग अमृत वचन और लंगर का आयोजन किया गया है। इसके अलावा रोजाना ही विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। जिसके अंतिम दिन 25 अगस्त रविवार को रात करीब 8 बजे बड़े धूमधाम के साथ भगवान झूलेलाल मंदिर वरुण धाम सिंधी कॉलोनी से बहेराणा शोभायात्रा निकाली गई। जो सिंधी भवन पहुंची जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद यह रैली नगर भ्रमण के लिए निकल गई जहां सिंधी भवन से निकल गई यह रैली शहर के प्रमुख स्थल हनुमान चौक, महावीर चौक, सुभाष चौक, काली पुतली चौक होते हुए दरयाशाह मोती तालाब पहुंची। जहां भजन कीर्तन के साथ आरती के बाद जोत विसर्जन कर झुलेलाल के चालिया महोत्सव का समापन कर किया गया।वही रात्रि में भक्तगणों ने भंडारा ग्रहण किया गौरतलब हो कि भगवान झूलेलाल के चालिहा महोत्सव पर रोज़ाना भगवान झूलेलाल मंदिर वरुण धाम में सुबह-शाम झूलेलाल चालीहा का पाठ विशेष पूजा अर्चना एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर इसका समापन किया गया है इस दौरान समाज सिंधी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।