बालाघाट(पदमेश न्यूज़)।
श्री शिव सांई मंदिर में, श्री सांई बाबा की प्रतिमा स्थापना के, 19 वें तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का 14 दिसंबर शनिवार को महाप्रसाद भंडारा वितरण के साथ समापन हो गया। पूरे तीन दिन, श्री सांईधाम शिर्डी के विद्धान पुरोहितों के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किए गए।तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के तहत श्री सांई शोभायात्रा, काकड़ आरती, अभिषेक और मंदिर परिसर में 16 खंबों के बने विशेष पूजन मंडप में शिर्डी के विद्वान पुरोहितो ने, पूरे वैदिक विधि विधान से पूजन कराया। जबकि 14 दिसंबर को को प्रातः 6 बजे श्री सांई बाबा का अभिषेक, प्रातः 8 बजे से पूजन, दोपहर 12 बजे हवन की पूर्णाहूति तथा 56 भोगों का नैवेध चढ़ाकर आरती पश्चात भक्तों को महाप्रसाद (भंडारे) वितरित किया गया।श्री शिवसांई मंदिर में श्री सांई बाबा प्राण-प्रतिष्ठा के 19 वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमो में बड़ी संख्या में सांई भक्तों ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया।
विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन- सोनी
तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव को लेकर की गई चर्चा के दौरान श्री शिवसांई मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष अरविंद सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष, मंदिर में श्री सांई प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है और तीन दिनों तक विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। वहीं मंदिर में प्रति गुरूवार महाप्रसाद का वितरण किया जाता है।तीन दिनों तक रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री शिव साईं वार्षिक उत्सव का समापन किया गया है।