संत श्री नरहरि पुण्योत्सव एवं महासम्मेलन सम्पन्न

0

महाराष्ट्रीयन स्वर्णकार समाज के तत्वावधान में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सन्त श्री नरहरि पुण्योत्सव एवं महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसके तहत सुबहा से लेकर शाम तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए गए। यह महासम्मेलन भटेरा चौकी के समीप स्थानीय नरहरि भवन में रविवार 03 मार्च को आयोजित किया गया। 19 वे वर्ष अयोजित इस कार्यक्रम की शुरुवात सर्वप्रथम भगवान गणेश, माँ सरस्वती और नरहरि महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजन व आरती के साथ कि गई ततपश्चात आमंत्रित अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके उपरांत समाज के बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति तो वही कार्यक्रम के दौरान समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह सहित विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसके उपरांत यूवक युवती परिचय कार्यक्रम के साथ अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न कराए गए तो वही समाज के बुजुर्गों को पुष्पगुच्छ, शाल ,श्री फल देकर सम्मानित किया गया।जिसके उपरांत मंचीय उद्बोधन का दौर शुरू हुआ जहां समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी ने समाज संगठन की एकता को बनाए रखने, समाज संगठन को मजबूती प्रदान कर हर किसी का सहयोग करने और सभी को साथ मिलकर चलने की बात कही।जिसके उपरांत सुरुचि भोज व महाप्रसाद वितरण के साथ देर शाम कार्यक्रम का सम्पन्न किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here