वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। नगर में आयोजित १२ दिवसीय ऑल इंडिया देवधर क्रिकेट ट्रॉफ ी २०२५ का १२ फरवरी को पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल के जन्म दिवस के अवसर पर समारोह पूर्वक समापन किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ,पूर्व राज्य मंत्री भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे के मुख्य अतिथ्य, पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल की अध्यक्षता, लांजी विधायक राजकुमार कर्राहे के विशिष्ट अतिथि, पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती स्मिता जायसवाल, नपाध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे ,समाजसेवी संजय सिंह कछवाहा एवं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य नयन मोंगिया की प्रमुख उपस्थिति में किया गया। जिसमें फाइनल मैच साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर एवं बीसीसीएन नागोद के मध्य खेला गया। यह मुकाबला काफ ी रोमांच से भरा रहा जिसमें दोनों टीम के द्वारा कड़ी मशक्कत की जाती रही। हालांकि अंतिम समय में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर के द्वारा मैच जीत लिया गया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। जहां पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल का केक काटकर जन्मदिन मनाने के उपरांत उपस्थित जनों के द्वारा ३१वेें वर्षों से लगातार चले आ रहे ऑल इंडिया देवधर क्रिकेट ट्रॉफ ी के आयोजन को लेकर सराहना करते हुए सफ ल आयोजन करने की बधाई दी गयी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल का जगह जगह मनाया गया जन्मदिन
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल का जन्मदिवस १२ फ रवरी को नगर के विभिन्न स्थानों पर मनाया गया। जिसमें उनके निवास पर सुबह से लोगों की भीड़ लगी रही जहां पर लोगों ने उनका केक कटवाया और दीर्घायु जीवन की शुभकामनाएं दी। जिसके बाद वह गांधी चौक पहुंचे जहां पर नगर मंडल अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने अपने मित्र कार्यकर्ता के समक्ष केक कटवाया। इसके बाद भाजपा कार्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शुभकामनाएं देकर केक कटवाया गया। इसी प्रकार शहर के विभिन्न स्थानों पर पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल का जन्म दिन मनाया गया वहीं देर रात तक उनके निवास पर शुभकामनाएं देने का दौर जारी रहा।
सेंट्रल रेलवें बिलासपुर ने जीता फाइनल मैच
आल इण्डिया देवधर क्रिकेट ट्राफी का फायनल मैच १२ फरवरी को समापन किया गया । १ जनवरी से प्रारंभ इस प्रतियागिता में देश के अनेक राज्यों की १६ प्रसिध्द क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लेकर अपने जौहर दिखाया । आल इंडिया देवधर क्रिकेट ट्राफ ी २०२५ का मेगा फ ाइनल मैच सेन्ट्रल रेलवे बिलासपुर व बीसीसीएन नागोद के मध्य खेला गया । इस दौरान बतौर अतिथि राजपूत क्षत्रिय समाज जिलाध्यक्ष संजय सिंह कछवाह, पद्मेश सिटी केबल के संचालक उमेश बागरेचा, इंजीनियर दिवाकर सिंह, अतुल वैध, बलजीत सिंह, रविंद्र वैध, वारासिवनी थाना प्रभारी बीवी टांडिया, जेलर अभय वर्मा ,खैरलांजी थाना प्रभारी रामसिंह पटेल उपस्थित रहे । जिसमें सेंट्रल रेलवे बिलासपुर की टीम ने टॉस जीतकर फ ील्डिंग करने का निर्णय लिया। जिसमें नागोद के बल्लेबाज बिलासपुर के गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए और एक के बाद एक विकेट उनके गिरते चले गए। नागोद की पूरी टीम २० ओवर में ९ विकेट खोकर मात्र १०० रन ही बना पाई । नागोद की ओर से रजनीश मिश्रा ने १६ बाल, ३ चौके ,१५ रन ,आकाश पटेल ने २६ बाल, ३ चौके, १९ रन ,प्रांजल पांडे ने २२ गेंद पर १५ रन,१ छक्के की मदद से बनाएं इस तरह २० ओवर में १०१ रन का लक्ष्य रखा। बिलासपुर गेंदबाज प्रवीण यादव ने चार ओवर में २२ रन ,३ विकेट ,राज चौधरी ४ ओवर, २ विकेट १० रन ,शिवम चौधरी ४ ओवर, २ विकेट ,२२ रन बनायें। बिलासपुर के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र १०.१ ओवर में ९ विकेट से इस मैच में विजय हासिल करके मेगा फ ाइनल अपने नाम किया। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाज शिवम चौधरी, जयंत कैवात ने पारी की अच्छी शुरुआत की जयंत और शिवम के बीच पहला विकेट के लिए ३५ रन की साझेदारी हुई। जयंत ने १६ बॉल पर २ चौके ,१ छक्के की मदद से १७ रन बनायें। वही शिवम चौधरी ने २६ बॉल पर ९ चौके, २ छक्के की मदद से ५३ रन बनाएं। अगले बल्लेबाज पवन १९ बालों पर १ चौका,३ छक्के की मदद से ३२ रन बनायें। अंत में शिवम और पवन नॉट आउट रहे और अपनी टीम को विजय दिलाई। बिलासपुर के बल्लेबाज शिवम चौधरी को उनके हरफन मौला प्रदर्शन के लिये ५३ रन और २ विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार सत्यम पैलेस के द्वारा दिया गया। नागौद की गेंदबाजी रवि तिवारी ने ३ ओवर में ३१ रन १ विकेट प्राप्त किया।
अतिथियों के द्वारा इन्हेे किया गया पुरस्कृत
ऑल इंडिया देवधर क्रिकेट ट्रॉफ ी के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट विकेट कीपर पवन परनेते बिलासपुर, बेस्ट फ ील्डर मोहम्मद इरफ ान बिलासपुर, बेस्ट बॉलर राज चौधरी बिलासपुर, बेस्ट बैट्समैन अमरजीत सिंह नागोद, मैच ऑफ फ ाइनल एवं मैच ऑफ ट्रॉफ ी शिवम चौधरी बिलासपुर, उपविजेता बीसीसीएन नागोद, विजेता साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर को उपस्थित अतिथियों के द्वारा ट्रॉफ ी नकद पुरस्कार और मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं एम्पायर स्कोरर कमेंटटर ,नगर पालिका के कर्मचारियों सहित अन्य सहयोगियों को भी सम्मानित किया गया।
वारासिवनी में आकर ऐसा लग रहा है कि मैं वनडे का मैच देख रहा हूं-नयन मोंगिया
नयन मोंगिया ने कहा कि दोनों टीम ने बहुत अच्छा खेला हार जीत लगी रहती है बैट और बाल का अच्छा प्रदर्शन रहा। यहां पर मुझे आमंत्रित किया और इस छोटे शहर में मुझे अच्छी क्रिकेट देखने मिला। ऐसा लगा जैसे वनडे के समान मैच देख रहा हूं करीब १५००० की भीड़ है। श्री जायसवाल ने यहां कहा कि वह देखना चाहेंगे कि कोई इंडिया खेलें तो उनसे अपील है कि इतने अच्छे ग्राउंड में वर्ष भर प्रैक्टिस करवायें सफ लता जरूर मिलेगी। हम भी चाहते हैं कि यहां के बच्चों को मौका मिले और कभी मेरी जरूरत पड़ेगी तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा । धन्यवाद कि मुझे यहां आने का आपने मौका दिया।
प्रदीप जायसवाल धन्यवाद के पात्र है जो यह आयोजन को लगातार कर रहे है-गौरीशंकर बिसेन
पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि जननेता प्रदीप जायसवाल को परिवार सहित बधाई ३१ वॉ वर्ष का यह एक लंबा समय है। अंतर्राज्यीय स्तर पर विशेष पहचान इस टूर्नामेंट ने बनाया है और ग्रामीण अंचल में भी खेल पहुंचने का इन्होंने कार्य किया है । वारासिवनी जैसे छोटे शहर में अनव्रत टूर्नामेंट चल रहा है इसके लिए खेल प्रेमी अभिनंदन के पात्र है । श्री मोंगिया ने बड़े हृदय से कहा कि कोचिंग दूंगा पर इतना समय नहीं होता है। हमें वैसा बनना पड़ेगा कि उनकी कोचिंग में हम जाए सदैव प्रेक्टिस करना पड़ेगा। यह हमारा छोटा सा स्थान है आपको यदि मार्ग में कोई कष्ट हुआ होगा तो उसके लिए हमे क्षमा करें।
असफ लता चुनौती के रूप में स्वीकार कर सुधार करने का प्रयास करें-रामकिशोर कावरे
पूर्व मंत्री रामकिशोर कावरे ने कहा कि हमारे बीच श्री मोंगिया है इन्हें नए लोग नहीं जानते होंगे पर हम इन्हें देखते थे । विकेट कीपिंग करते हुए उनके कमेंट सुनते थे और किस प्रकार यह टीम के लिए अच्छा कर सकते हैं वह प्रदर्शन को हमने देखा है । पिछली बार भी आए थे इस बार भी हम यहां आए हैं पर दोनों समय में फ र्क है । क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है वैसे ही राजनीति भी अनिश्चितताओं से भरी है। पता नहीं कब क्या हो जाए इस बार मैच में कशमकश का दौर कम देखा। जिन्होंने उत्कृष्ट खेला वह विजयी हुए और जो पराजित हुए उन्हें कहना है कि वह कोशिश करें । असफ लता चुनौती के रूप में स्वीकार कर सुधार करने का प्रयास करें । देवधर में सभी को बधाई की ३१ वॉ वर्ष से लगातार यह टूर्नामेंट करवा रहे हैं।
खेल के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजना हमारा उद्देश्य -प्रदीप जायसवाल
पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मैं खिलाड़ी रहा हूं सकारात्मक नजरिया जानता हूं । क्षेत्र में हर तरीके से खेल को बढ़ावा दिया है हमेे उसी का परिणाम है कि अपराध नगण्य है। युवाओं की ऊर्जा को खेल में लगाया जिससे युवा सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रहे हैं । चाहे व्यापार हो,पेशा नौकरी, सामाजिक या राजनीतिक स्तर हो हर तरफ यहां के लोग विदेश में भी है। खेल के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भेजना हमारा उद्देश्य है । इसीलिए हम बड़े खिलाड़ी बुलाते हैं कि उनसे युवाओं को प्रेरणा मिले। सिवनी के अरशद आईपीएल में गए यहां उन्होंने बहुत खेला और हर बार रणजी मुस्ताक अली जैसी ट्रॉफ ी खेलें । खिलाड़ी यहां पर आते हैं यह खेल का सत्संग है संपर्क बनाने सफ लता दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
हमारा नगर खेलों में ही नहीं अपितु सभी गतिविधियों में जिले में अग्रणी रहता है-संंजयसिंह कछवाहा
राजपुत समाज जिला अध्यक्ष संजय सिंह कछवाह ने कहा कि हमारा नगर खेलों में ही नहीं बल्कि सभी गतिविधियों जिले में अग्रणी रहता है । यहां बड़े बड़े कार्यक्रम आयोजित होते रहते है । जिस तरीके से ३१ वॉ वर्ष से देवधर टूर्नामेंट चल रहा है जिसमें बड़े बड़े खिलाड़ी यहां पहुंचकर युवा खिलाडियों का उत्साह वर्धन करते है। यहां क्रिकेट के अलावा कबड्डी, बैडमिंटन के लिए गुडडा भैया ने इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया है। मैं शानदार टूर्नामेंट के लिए गुड्डा भैया और समस्त आयोजन समिति को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं । वहीं पद्मेश सिटी केबल के संचालक उमेश बागरेचा एवं अतुल वैद्य ने टूर्नामेंट की सराहना करते हुए आयोजन समिति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इससे शारीरिक मानसिक विकास होता है । ३१ वेंॅ वर्ष से यह टूर्नामेंट में चल रहा है किसी भी क्षेत्र में इतने वर्षों से स्थाईत्व बनाकर रखना बहुत बड़ी बात है ।
इनका रहा सराहनीय योगदान
टूर्नामेंट को सफ ल बनाने में राजा चौरसिया अध्यक्ष, संतोष आड़े सचिव, तरुण मोहरकर, संजय मिश्रा उपाध्यक्ष, मिथुन मिश्रा, राहुल चौहान सहसचिव, प्रबल जायसवाल कोषाध्यक्ष ,वरिष्ठ खिलाड़ी अरविंद शुक्ला, राजेश परयानी, दीपक आड़े, डॉ. रविन्द्र ताथोड़, महेंद्र मिश्रा, संदीप रुसिया, रत्नेश मिश्रा, पंकज वर्मा, संजय गुप्ता का सहयोग रहा। कॉमेंटेटर की भूमिका सानू सिंघई, आधार मोदी, सुनील पिपरेवार, विनय मार्को ,स्कोर की भूमिका योगेश वरकड़े, सूरज बाडेंबुचे, विजय यादव, अंपायर फ ारूख भाई, अमन श्रीवास्तव ,मीडिया प्रभारी कैलाश कसार , विनोद मिश्रा ने निभाई ।