मलाजखंड थाना अंतर्गत परसटोला रोड ग्राम लोरा के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल जिसकी बिरसा के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई मृतक युवक राहुल पिता मोहन बैरागी 19 वर्ष कोसुमटोला ग्राम लोरा निवासी है। बिरसा पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है आगे मर्ग जांच मलाजखंड पुलिस द्वारा की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल के माता-पिता खेती मजदूरी करते हैं 2 दिसंबर की रात्रि 9:30 बजे करीब राहुल अपने घर से घूमने के लिए निकला था जो अपने गांव के लोरा में परसाटोला रोड पर घायल हालत में पड़ा हुआ था । खबर मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे गंभीर रूप से घायल राहुल को 108 एंबुलेंस से बिरसा की शासकीय अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां पर उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई। संभावना व्यक्त की गई है कि राहुल जब अपने घर से घूमने निकला था तभी परसाटोला रोड पर कोई अज्ञात वाहन राहुल को ठोस मारकर फरार हो गया। बिरसा पुलिस ने इस युवक की लाश पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिए और मर्ग कायम कर मर्ग डायरी अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस थाना मलाजखंड भिजवा दिया। आगे मर्ग जांच मलाजखंड पुलिस थाना के प्रधान आरक्षक जीतसिंह ठाकुर द्वारा की जा रही है।