लांजी (पद्मेश न्यूज)। गुरुवार को लांजी क्षेत्र के भिलाई रोड स्थित ग्राम लोहारा में एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें 12 साल के बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से टकराने पर हुई है, वहीं इस दुर्घटना के दौरान ट्रक भी पलट गया। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय पिता येदन पिछोड़े उम्र 17 वर्ष अपने चाचा के बेटे लोकेश पिछोड़े 12 वर्ष दोनों बिरनपुर निवासी मोटरसाइकिल से लांजी जा रहे थे। परिजनों ने बताया कि अजय के पिता येदन पिछोड़े लांजी आरामिल में कुछ काम से आए थे, जिनके लिए टिफिन पहुंचाने यह दोनों भाई जा रहे थे। इस दौरान लोहारा में पेट्रोल खत्म हो गया, जहां अजय मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर पेट्रोल खरीदने गया इस बीच अचानक लोकेश भी दुसरी तरफ जाने के लिए सड़क पार कर रहा था इसी दौरान लांजी की ओर से आ रहा ट्रक क्रमांक एमपी 50 जी 0811 की चपेट में आ गया, ट्रक की टक्कर के करना मासूम लोकेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया। जनचर्चा थी कि ट्रक चालक मौके स्थल से फरार हो गया था। घटना के तुरंत बाद लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बहेला थाना से पुलिस बल और डायल 100, एम्बुलेंस मौके स्थल पर पहुंची। उक्त घटना बाद पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव परीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले में बहेला पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ 279, 337, 304 ए ताहि, 184 मोटर विहिकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
इस दुर्घटना के बाद परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी यह तो वह ही समझ सकते हैं। घटना की सुचना मिलते ही परिवार वाले घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था। बता दें कि मृतक लोकेश पिछोड़े अपने पिता के दो बेटों में सबसे बड़ा भाई था। जो शासकीय प्राथमिक शाला बिरनपुर के चौथी कक्षा में पढ़ता था, वहीं छोटा भाई ओमेश पिछोड़े लगभग 8 वर्ष का हैं जो तीसरी कक्षा में पढ़ता हैं।